हिमाचल में भारी बर्फबारी, मनाली में फंसे टूरिस्ट:भूखे-प्यासे गाड़ियों में काटी रात, कईयों की हालत बिगड़ी, मनाली 1.5, शिमला 1 फुट स्नोफॉल
हिमाचल में भारी बर्फबारी, मनाली में फंसे टूरिस्ट:भूखे-प्यासे गाड़ियों में काटी रात, कईयों की हालत बिगड़ी, मनाली 1.5, शिमला 1 फुट स्नोफॉल
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण 600 से ज्यादा टूरिस्ट जगह जगह फंसे हुए है। मनाली में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने पूरी रात गाड़ियों में बिताई। इनके पास खाने-पीने को कुछ नहीं है। माइनस में टैम्परेचर के बावजूद ठंड से बचने को कंबल तक नहीं है। इससे कई पर्यटकों की हालत बिगड़ती जा रही है। मनाली के 16 व 17 मील के पास 100 से भी ज्यादा गाड़ियां फंसी है। इनमें टूरिस्ट सड़क खुलने की उम्मीद में है। सड़क पर भारी बर्फ होने के कारण गाड़ियों की आवाजाही नहीं हो पा रही। दिल्ली से आई टूरिस्ट रिंकी ने बताया- वह 24 घंटे से मनाली से आठ किलोमीटर पहले गाड़ी में है। उनके साथ टैंपो में पांच लोग है। उन्होंने पूरी रात भूखे-प्यासे बिताई। ठंड से उनकी स्थिति बिगड़ रही है। शिमला, कुफरी और नारकंडा में भी बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही बंद है। इससे शहर की सड़कों पर रात दो-तीन बजे तक टूरिस्ट गाड़ियों में फंसे रहे। बर्फ पर गाड़ियां स्किड हो रही है। शेष हिमाचल से कटे शिमला, कुल्लू, चंबा और लाहौल स्पीति प्रदेश में भारी बर्फबारी के बाद कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इससे पानी की टंकियां जम गई है। घरों व होटल में पानी नहीं आ रहा। शिमला, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिला का हिमाचल से संपर्क कट गया है। प्रदेश में पांच नेशनल हाईवे समेत 1290 सड़कें और 8500 से ज्यादा बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप पड़े हैं। शिमला शहर के अधिकांश हिस्सों में भी 30 घंटे से ब्लैक आउट है। कई ग्रामीण इलाकों में अगले पांच-छह दिन बाद भी बिजली बहाली की कम उम्मीद है। भारी हिमपात के बाद प्रदेश में 1200 से रूटों पर बस सेवाएं ठप हो गई है। इससे लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है। शिमला का अधिकतम तापमान 17 डिग्री गिरा हिमाचल का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में 13.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह, 10 शहरों में रात का तापमान माइनस में चला गया है। लाहौल स्पीति में कई क्षेत्र ऐसे है जहां तापमान माइनस 15 डिग्री तक गिर चुका है। आज कमजोर पड़ेगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस आज थोड़ा कमजोर पड़ेगा। कल मौसम पूरी तरह साफ होगा। मगर परसों से दोबारा स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे 26 व 27 जनवरी को फिर से अच्छी बारिश-बर्फबारी के आसार है। बेशक, बारिश-बर्फबारी से दुश्वारियां बढ़ी है। मगर जो टूरिस्ट पहले से शिमला-मनाली समेत दूसरे पर्यटन स्थलों पर पहुंच चुके है। वह बर्फ के बीच मौज मस्ती कर रहे हैं। ऐसे पर्यटक बर्फ के गोले बनाकर खेल रहे हैं और बर्फ को अपने कैमरों में कैद कर रहे है। हिमाचल में बर्फबारी से जुड़े फोटो...
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण 600 से ज्यादा टूरिस्ट जगह जगह फंसे हुए है। मनाली में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने पूरी रात गाड़ियों में बिताई। इनके पास खाने-पीने को कुछ नहीं है। माइनस में टैम्परेचर के बावजूद ठंड से बचने को कंबल तक नहीं है। इससे कई पर्यटकों की हालत बिगड़ती जा रही है। मनाली के 16 व 17 मील के पास 100 से भी ज्यादा गाड़ियां फंसी है। इनमें टूरिस्ट सड़क खुलने की उम्मीद में है। सड़क पर भारी बर्फ होने के कारण गाड़ियों की आवाजाही नहीं हो पा रही। दिल्ली से आई टूरिस्ट रिंकी ने बताया- वह 24 घंटे से मनाली से आठ किलोमीटर पहले गाड़ी में है। उनके साथ टैंपो में पांच लोग है। उन्होंने पूरी रात भूखे-प्यासे बिताई। ठंड से उनकी स्थिति बिगड़ रही है। शिमला, कुफरी और नारकंडा में भी बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही बंद है। इससे शहर की सड़कों पर रात दो-तीन बजे तक टूरिस्ट गाड़ियों में फंसे रहे। बर्फ पर गाड़ियां स्किड हो रही है। शेष हिमाचल से कटे शिमला, कुल्लू, चंबा और लाहौल स्पीति प्रदेश में भारी बर्फबारी के बाद कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इससे पानी की टंकियां जम गई है। घरों व होटल में पानी नहीं आ रहा। शिमला, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिला का हिमाचल से संपर्क कट गया है। प्रदेश में पांच नेशनल हाईवे समेत 1290 सड़कें और 8500 से ज्यादा बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप पड़े हैं। शिमला शहर के अधिकांश हिस्सों में भी 30 घंटे से ब्लैक आउट है। कई ग्रामीण इलाकों में अगले पांच-छह दिन बाद भी बिजली बहाली की कम उम्मीद है। भारी हिमपात के बाद प्रदेश में 1200 से रूटों पर बस सेवाएं ठप हो गई है। इससे लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है। शिमला का अधिकतम तापमान 17 डिग्री गिरा हिमाचल का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में 13.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह, 10 शहरों में रात का तापमान माइनस में चला गया है। लाहौल स्पीति में कई क्षेत्र ऐसे है जहां तापमान माइनस 15 डिग्री तक गिर चुका है। आज कमजोर पड़ेगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस आज थोड़ा कमजोर पड़ेगा। कल मौसम पूरी तरह साफ होगा। मगर परसों से दोबारा स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे 26 व 27 जनवरी को फिर से अच्छी बारिश-बर्फबारी के आसार है। बेशक, बारिश-बर्फबारी से दुश्वारियां बढ़ी है। मगर जो टूरिस्ट पहले से शिमला-मनाली समेत दूसरे पर्यटन स्थलों पर पहुंच चुके है। वह बर्फ के बीच मौज मस्ती कर रहे हैं। ऐसे पर्यटक बर्फ के गोले बनाकर खेल रहे हैं और बर्फ को अपने कैमरों में कैद कर रहे है। हिमाचल में बर्फबारी से जुड़े फोटो...