Live : नीट PG परीक्षा टली, 1563 छात्र आज दोबारा देंगे UG एग्जाम

Live Updates : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार देर रात राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG) परीक्षा रद्द कर दी। यह परीक्षा आज ही होनी थी। इस बीच NEET में गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। पल पल की जानकारी...

Live : नीट PG परीक्षा टली, 1563 छात्र आज दोबारा देंगे UG एग्जाम

NEET

Live Updates : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार देर रात राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG) परीक्षा रद्द कर दी। यह परीक्षा आज ही होनी थी। इस बीच NEET में गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। पल पल की जानकारी...

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, 'अब नीट-पीजी भी स्थगित! यह नरेन्द्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है। भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर हैं।'

 

उन्होंने लिखा कि अब यह स्पष्ट है - हर बार चुपचाप तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं। नरेन्द्र मोदी की अक्षम सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है - हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा।

-आज होने वाली NEET PG परीक्षा स्थगित, नई तारीखों का एलान जल्द होगा। यह परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन कराता है।

-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसने कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता पर हाल ही में लगे आरोपों के मद्देनजर -एहतियात के तौर पर 23 जून को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है।

-1563 छात्र आज दोबारा देंगे NEET UG एग्जाम। दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी परीक्षा।

-शिक्षा मंत्रालय ने NEET स्नातक (UG) परीक्षा 2024 में अनियमितताओं की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी।

-प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही केंद्र सरकार ने एनटीए के महानिदेशक (डीजी) सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया।