Maharashtra Election : शिवसेना UBT ने जारी की पहली लिस्ट, 65 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Maharashtra Assembly Elections : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शिवसेना उद्धव गुट ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम हैं। वर्ली से आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ेंगे। तीनों दल 85-85 सीटों पर चुनाव ...

Oct 24, 2024 - 07:44
 0  6
Maharashtra Election : शिवसेना UBT ने जारी की पहली लिस्ट, 65 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Uddhav Thackeray Maharashtra Assembly Elections : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शिवसेना उद्धव गुट ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम हैं। वर्ली से आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ेंगे। 

 

खबरों के अनुसार, शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) ने बुधवार को महा विकास अघाड़ी के बीच सीटों के विवाद के बीच 65 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। उद्धव ठाकरे गुट की ओर से बुधवार को सीटों के नामों का ऐलान किया गया है। पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को मध्य मुंबई में वर्ली विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।

ALSO READ: महाराष्ट्र में NCP के 38 उम्मीदवार घोषित, अजित पवार बारामती से लड़ेंगे चुनाव

संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 270 सीटों पर एमवीए में सहमति बन गई है। तीनों दल 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमत हो गए हैं। 18 सीटों पर मीटिंग के बाद चर्चा होगी।

युवा सेना नेता एवं ठाकरे के रिश्तेदार वरुण सरदेसाई शहर की बांद्रा (पूर्व) सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने अपने अधिकांश विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाया है जो 2022 में शिवसेना में विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे के साथ बने रहे।

 

ठाणे की कोपरी-पंचपाखड़ी सीट पर, जहां से राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मैदान में हैं, शिवसेना (यूबीटी) ने केदार दिघे को मैदान में उतारा है। केदार दिघे दिवंगत नेता आनंद दिघे के रिश्तेदार हैं। आनंद दिघे को शिंदे का राजनीतिक गुरु माना जाता है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Edited By : Chetan Gour