MP में गाय के 54 शव मिले, दो आरोपियों पर लगा रासुका; एडीजी करेंगे जांच
पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच लखनादौन में गोवंश हत्याकांड में शामिल 4 आरोपियों का MLC कराने के बाद बस स्टैंड से बाजार चौक होते हुए कोर्ट तक पैदल जुलूस निकाला। जहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
