Supreme Court 1 अक्टूबर को करेगा RG कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Kolkata doctor rape-murder News : सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन जारी रहने के बीच सोमवार को कहा कि वह कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में अपनी ओर से ...

Kolkata doctor rape-murder News : सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन जारी रहने के बीच सोमवार को कहा कि वह कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में अपनी ओर से शुरू किए गए स्वत: संज्ञान मामले में 1 अक्टूबर को सुनवाई करेगा।
कार्यवाही की शुरुआत में, प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ से एक पक्ष के वकील ने आग्रह किया कि स्वत: संज्ञान मामले पर कुछ जरूरी कारणों से अगले सप्ताह सुनवाई की जाए, जो 27 सितंबर के लिए सूचीबद्ध है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘हम इसे अगले मंगलवार यानी एक अक्टूबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करेंगे।’’
शीर्ष अदालत ने 17 सितंबर को कहा था कि वह बलात्कार और हत्या मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर स्थिति रिपोर्ट में दिए गए निष्कर्षों से परेशान है। हालांकि, इसने विवरण देने से इनकार कर दिया था। इसने कहा था कि किसी भी खुलासे से मौजूदा जांच खतरे में पड़ सकती है।
न्यायालय ने जेल में बंद आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष द्वारा कथित तौर पर की गई वित्तीय अनियमितताओं की जांच पर सीबीआई से स्थिति रिपोर्ट भी मांगी थी। इसने यह भी कहा था कि सीबीआई जांच को लेकर ‘‘सो नहीं रही’’ है और उसे ‘‘सच्चाई सामने लाने’’ के लिए समय दिया जाना चाहिए। इनपुट भाषा