अशोकनगर में ​​​​​​​ट्रांसफार्मर में लगी आग:5 मिनट तक उठती रही लपटें, कुछ दिनों से हो रही थी स्पार्किंग

अशोकनगर के कदवाया में रविवार सुबह पंप हाउस के पास स्थित एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ट्रांसफार्मर को पूरी तरह से जला दिया। हालांकि इस दौरान कोई पास में नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। लोग दूर से आग की लपटें देख रहे थे। कुछ दिनों से हो रही थी स्पार्किंग स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा था और कुछ दिनों से उसमें स्पार्किंग हो रही थी। रविवार सुबह अचानक स्पार्किंग हुई और तारों में आग लग गई। कुछ ही देर में डीपी में आग लग गई और तेल फैलने लगा, जिससे जमीन पर भी आग लग गई। आग की लपटें लगभग 5 मिनट तक उठती रही।

अशोकनगर में ​​​​​​​ट्रांसफार्मर में लगी आग:5 मिनट तक उठती रही लपटें, कुछ दिनों से हो रही थी स्पार्किंग
अशोकनगर के कदवाया में रविवार सुबह पंप हाउस के पास स्थित एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ट्रांसफार्मर को पूरी तरह से जला दिया। हालांकि इस दौरान कोई पास में नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। लोग दूर से आग की लपटें देख रहे थे। कुछ दिनों से हो रही थी स्पार्किंग स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा था और कुछ दिनों से उसमें स्पार्किंग हो रही थी। रविवार सुबह अचानक स्पार्किंग हुई और तारों में आग लग गई। कुछ ही देर में डीपी में आग लग गई और तेल फैलने लगा, जिससे जमीन पर भी आग लग गई। आग की लपटें लगभग 5 मिनट तक उठती रही।