कलेक्ट्रेट भवन में शिकायत पेटी का हुआ शुभारंभ
डिण्डोरी कलेक्ट्रेट भवन में शिकायत पेटी का हुआ शुभारंभ

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज गुरूवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में शिकायत पेटी का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार, अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, डीएफओ श्री हरिओम शिवहरे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
शिकायत पेटी चालू करने का उद्ेश्य ऐसे व्यक्ति जो किन्हीं कारणों से अधिकारीयों से संपर्क नहीं कर पाते या लेट-लतीफ कार्यालय पहुचने वाले आम जनता अपनी मांग, शिकायत, पेटी मे जमा कर सकते है। शिकायतकर्ता के द्वारा यदि बिना नाम के शिकायत की जाती है तो उसका भी निराकरण किया जाएगा। शिकायत पेटी प्रतिदिन शाम 5 बजे पेटी खोली जाऐगी। जिनके निराकरण के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी।