कांग्रेस ने जनसुनवाई में सौंपा आवेदन:शहर की तीन प्रमुख समस्याएं बताई, स्वीमिंग पुल का स्थान चयन पर पुनर्विचार की मांग
कांग्रेस ने जनसुनवाई में सौंपा आवेदन:शहर की तीन प्रमुख समस्याएं बताई, स्वीमिंग पुल का स्थान चयन पर पुनर्विचार की मांग
जिपं सभाकक्ष में होने वाली जनसुनवाई में शहर की तीन प्रमुख समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को आवेदन सौंपा है। कलेक्टर ने मौके पर ही नपा अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर सिंह छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों शहर के प्रमुख चौराहो पर आवारा मवेशी बैठे रहते है। जिसके कारण चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही शहर में आवारा कुत्तों की संख्या भी इन दिनों बढ गई है, जो मोहल्लों में रहने वाले छोटे बच्चों के लिए खतरा बन रहें है। नवरात्रि का पर्व होने के कारण रात के समय गरबा खेलने के लिए बच्चे पंडालों तक जाते है। ऐसे में आवारा कुत्ते उनके पीछे लग जाते हैं, जिससे बड़ी घटना का अंदेशा बना रहता है। स्थान को लेकर करें पुनर्विचार शहर अध्यक्ष छाबड़ा ने आवेदन सौंपकर मांग रखी कि शहर में स्वीमिंग पुल बनाया जाना प्रस्तावित है। जिसके स्थान को लेकर एक बार पुनर्विचार किया जाए। साथ ही उसके संचालन और उसे किस प्रकार मेंटेन किया जाएगा, उसकी जानकारी भी आम नागरिकों के सामने लाई जाए। बढ़ती हुई महंगाई के कारण व्यापारी वर्ग परेशान है। नवरात्रि के मेले में मध्यमवर्गीय परिवार के लोग चीजों को खरीदने आते हैं, किंतु वहां पर भी प्रशासन द्वारा किराये में छुट नहीं दी जा रही है। ऐसे में छूट देने के साथ अंतिम दिनों में मेले का समय भी बढ़ाया जाए।
जिपं सभाकक्ष में होने वाली जनसुनवाई में शहर की तीन प्रमुख समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को आवेदन सौंपा है। कलेक्टर ने मौके पर ही नपा अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर सिंह छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों शहर के प्रमुख चौराहो पर आवारा मवेशी बैठे रहते है। जिसके कारण चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही शहर में आवारा कुत्तों की संख्या भी इन दिनों बढ गई है, जो मोहल्लों में रहने वाले छोटे बच्चों के लिए खतरा बन रहें है। नवरात्रि का पर्व होने के कारण रात के समय गरबा खेलने के लिए बच्चे पंडालों तक जाते है। ऐसे में आवारा कुत्ते उनके पीछे लग जाते हैं, जिससे बड़ी घटना का अंदेशा बना रहता है। स्थान को लेकर करें पुनर्विचार शहर अध्यक्ष छाबड़ा ने आवेदन सौंपकर मांग रखी कि शहर में स्वीमिंग पुल बनाया जाना प्रस्तावित है। जिसके स्थान को लेकर एक बार पुनर्विचार किया जाए। साथ ही उसके संचालन और उसे किस प्रकार मेंटेन किया जाएगा, उसकी जानकारी भी आम नागरिकों के सामने लाई जाए। बढ़ती हुई महंगाई के कारण व्यापारी वर्ग परेशान है। नवरात्रि के मेले में मध्यमवर्गीय परिवार के लोग चीजों को खरीदने आते हैं, किंतु वहां पर भी प्रशासन द्वारा किराये में छुट नहीं दी जा रही है। ऐसे में छूट देने के साथ अंतिम दिनों में मेले का समय भी बढ़ाया जाए।