कोरबा में 1 हजार 383 लीटर शराब जब्त:31 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत एक्शन, रंगेहाथों पकड़े गए 14 आरोपी
कोरबा में 1 हजार 383 लीटर शराब जब्त:31 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत एक्शन, रंगेहाथों पकड़े गए 14 आरोपी
छत्तीसगढ़ के कोरबा में जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब भट्ठियों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 3 हजार 400 किलो महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया। साथ ही 600 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। 9 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। दरअसल, पतरापाली गांव में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया। छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34/1 (क, ख), 34 (2), 59 (क) के तहत कार्रवाई की गई। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। इसमें कटघोरा से 9, सिविल लाइन से 1, उरगा से 2 और कोरबी से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 20 भट्ठी बनाकर महुआ शराब बना रहे थे मिली जानकारी के मुताबिक उरगा पुलिस को महुआ शराब तस्करों के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद टीम बनाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। सोमवार सुबह ग्राम चीतापाली के बरभौना नाला के किनारे कच्ची महुआ शराब बनाते पकड़ा। आरोपी 20 भट्ठी बनाकर महुआ शराब बना रहे थे। पुलिस कई बार ठिकाने पर दबिश दे चुकी बताया जा रहा है कि नाले में लंबे समय से शराब भट्ठी का कारोबार चल रहा था। आसपास के गांवों में तस्कर सप्लाई करते थे। इसके पहले भी पुलिस कई बार ठिकाने पर दबिश दे चुकी है, लेकिन अवैध कारोबार के सौदागर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मौके से 20 शराब भट्ठी चूल्हा, 19 बड़े गंजा, 22 बड़ी कड़ाही की जब्ती की गई है। अब तक 7 हजार 985 लीटर महुआ शराब की जब्ती इसी प्रकार सिविल लाइन पुलिस ने 110 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। वहीं कोरबी चौकी ने भी 48 पाव अंग्रेजी गोवा शराब जब्त किया गया है। कोरबा पुलिस की टीम 1 जनवरी 2024 से अब तक कुल 472 प्रकरणों में 7 हजार 985 लीटर महुआ शराब और देसी प्लेन मंदिरा जब्त किया है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब भट्ठियों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 3 हजार 400 किलो महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया। साथ ही 600 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। 9 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। दरअसल, पतरापाली गांव में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया। छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34/1 (क, ख), 34 (2), 59 (क) के तहत कार्रवाई की गई। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। इसमें कटघोरा से 9, सिविल लाइन से 1, उरगा से 2 और कोरबी से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 20 भट्ठी बनाकर महुआ शराब बना रहे थे मिली जानकारी के मुताबिक उरगा पुलिस को महुआ शराब तस्करों के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद टीम बनाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। सोमवार सुबह ग्राम चीतापाली के बरभौना नाला के किनारे कच्ची महुआ शराब बनाते पकड़ा। आरोपी 20 भट्ठी बनाकर महुआ शराब बना रहे थे। पुलिस कई बार ठिकाने पर दबिश दे चुकी बताया जा रहा है कि नाले में लंबे समय से शराब भट्ठी का कारोबार चल रहा था। आसपास के गांवों में तस्कर सप्लाई करते थे। इसके पहले भी पुलिस कई बार ठिकाने पर दबिश दे चुकी है, लेकिन अवैध कारोबार के सौदागर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मौके से 20 शराब भट्ठी चूल्हा, 19 बड़े गंजा, 22 बड़ी कड़ाही की जब्ती की गई है। अब तक 7 हजार 985 लीटर महुआ शराब की जब्ती इसी प्रकार सिविल लाइन पुलिस ने 110 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। वहीं कोरबी चौकी ने भी 48 पाव अंग्रेजी गोवा शराब जब्त किया गया है। कोरबा पुलिस की टीम 1 जनवरी 2024 से अब तक कुल 472 प्रकरणों में 7 हजार 985 लीटर महुआ शराब और देसी प्लेन मंदिरा जब्त किया है।