कांग्रेस ने दी धान खरीदी केंद्रों पर तालाबंदी चेतावनी:दुर्ग में टोकन लिमिट बढ़ाने और धान परिवहन नियमित करने की मांग, कलेक्टर को सौंपा आवेदन
कांग्रेस ने दी धान खरीदी केंद्रों पर तालाबंदी चेतावनी:दुर्ग में टोकन लिमिट बढ़ाने और धान परिवहन नियमित करने की मांग, कलेक्टर को सौंपा आवेदन
दुर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने आरोप लगाया है कि किसानों को टोकन नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें धान बेचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि खरीदी केंद्रों पर सुबह से लंबी कतारें लग रही हैं, लेकिन ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से टोकन उपलब्ध नहीं हो पा रहे। उनका यह भी आरोप है कि धान का उठाव बंद होने से खरीदी केंद्रों में जगह की भारी कमी हो गई है, जिससे जाम की स्थिति बन रही है। इस अव्यवस्था के कारण किसान अपनी उपज नहीं बेच पा रहे हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान का डर सता रहा है। उन्होंने टोकन लिमिट बढ़ाने और धान परिवहन नियमित करने की मांग की। मांग पूरा न होने पर धान खरीदी केंद्रों पर तालाबंदी की चेतावनी दी है। कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन दरअसल, शुक्रवार को तमाम समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर अभिजीत सिंह से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को बताया कि किसान टोकन न मिलने और धान की ढुलाई बंद होने से परेशान हैं। टोकन लिमिट बढ़ाने की मांग उन्होंने कलेक्टर से तत्काल टोकन लिमिट बढ़ाने और धान परिवहन को नियमित करने की मांग की। कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि सोमवार, 15 दिसंबर तक टोकन लिमिट नहीं बढ़ती और धान का परिवहन फिर से शुरू नहीं होता, तो 17 दिसंबर को जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में तालाबंदी की जाएगी। अव्यवस्था के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया कांग्रेस ने कहा कि यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। मीडिया से बात करते हुए राकेश ठाकुर ने भाजपा सरकार पर किसानों को जानबूझकर परेशान करने और खरीदी प्रक्रिया धीमी करने का आरोप लगाया, ताकि धान खरीदने से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ऐसी अव्यवस्था कभी नहीं हुई थी। राकेश ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि समय पर समाधान नहीं हुआ, तो कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर आंदोलन को और तेज करेगी।
दुर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने आरोप लगाया है कि किसानों को टोकन नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें धान बेचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि खरीदी केंद्रों पर सुबह से लंबी कतारें लग रही हैं, लेकिन ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से टोकन उपलब्ध नहीं हो पा रहे। उनका यह भी आरोप है कि धान का उठाव बंद होने से खरीदी केंद्रों में जगह की भारी कमी हो गई है, जिससे जाम की स्थिति बन रही है। इस अव्यवस्था के कारण किसान अपनी उपज नहीं बेच पा रहे हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान का डर सता रहा है। उन्होंने टोकन लिमिट बढ़ाने और धान परिवहन नियमित करने की मांग की। मांग पूरा न होने पर धान खरीदी केंद्रों पर तालाबंदी की चेतावनी दी है। कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन दरअसल, शुक्रवार को तमाम समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर अभिजीत सिंह से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को बताया कि किसान टोकन न मिलने और धान की ढुलाई बंद होने से परेशान हैं। टोकन लिमिट बढ़ाने की मांग उन्होंने कलेक्टर से तत्काल टोकन लिमिट बढ़ाने और धान परिवहन को नियमित करने की मांग की। कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि सोमवार, 15 दिसंबर तक टोकन लिमिट नहीं बढ़ती और धान का परिवहन फिर से शुरू नहीं होता, तो 17 दिसंबर को जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में तालाबंदी की जाएगी। अव्यवस्था के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया कांग्रेस ने कहा कि यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। मीडिया से बात करते हुए राकेश ठाकुर ने भाजपा सरकार पर किसानों को जानबूझकर परेशान करने और खरीदी प्रक्रिया धीमी करने का आरोप लगाया, ताकि धान खरीदने से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ऐसी अव्यवस्था कभी नहीं हुई थी। राकेश ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि समय पर समाधान नहीं हुआ, तो कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर आंदोलन को और तेज करेगी।