गोंडवाना एक्सप्रेस में अवैध वेंडर्स और अटेंडर के बीच मारपीट:खुरई स्टेशन पर आधा घंटा खड़ी रही ट्रेन; एसी कोच में घुसने पर विवाद
गोंडवाना एक्सप्रेस में अवैध वेंडर्स और अटेंडर के बीच मारपीट:खुरई स्टेशन पर आधा घंटा खड़ी रही ट्रेन; एसी कोच में घुसने पर विवाद
जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन की तरफ जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस में बुधवार देर रात हंगामा हो गया। ट्रेन के एसी कोच में घुसने को लेकर अवैध वेंडर्स और अटेंडर्स के बीच लात-घूंसे और रॉड चलीं। इसमें चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है। दोनों को इलाज के लिए सागर रेफर किया गया है। इस दौरान ट्रेन करीब 33 मिनट तक खुरई स्टेशन पर खड़ी रही। खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती घायल एसी कोच अटेंडर प्रशांत पटेल ने बताया कि सागर रेलवे स्टेशन से कुछ लोग ट्रेन के एम-1 कंपार्टमेंट में बिना टिकट घुस गए। इनमें कुछ अवैध वेंडर भी थे, जो पानी की बोतलें बेच रहे थे। हमने इन्हें स्लीपर कोच में जाने के लिए कहा तो वे मारपीट करने लगे। वहीं, जीआरपी थाना प्रभारी एचएल चौधरी ने बताया कि घायलों के बयान लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है। कोच बदलने के लिए कहा तो मारपीट की प्रशांत पटेल ने बताया कि एम-1 एसी कोच स्लीपर से लगा हुआ था। सागर स्टेशन से एक महिला यात्री और एक अवैध वेंडर के साथ तीन लोग कोच में घुस आए। वे पानी की बोतलें लिए थे। सागर रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर आगे आने के बाद जब उन्हें स्लीपर कोच में जाने के लिए कहा तो उन्होंने जाने से मना कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। मैंने और मेरे साथी दीपक ठाकुर ने उन्हें रोका तो उन्होंने रॉड से हमला कर दिया। इस बीच ट्रेन खुरई रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी थी। ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगते ही वे हमें नीचे खींच ले गए। कोच के कांच भी तोड़े, दो घायल सागर रेफर
मारपीट में एसी कोच अटेंडर दीपक ठाकुर (21), प्रशांत पटेल (24) के अलावा वेंडर दुर्गेश अहिरवार (32) और कल्याणी पुरी (28) घायल हुए हैं। खुरई सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दीपक और दुर्गेश को सागर रेफर किया गया है। घटना में एसी कोच के कांच भी तोड़ दिए गए हैं। ये खबर भी पढ़ें... रतलाम में चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग इंदौर की ओर से रतलाम आ रही डेमू पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई। इंजन से धुआं निकलता देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। अचानक ट्रेन रुकने और धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वे सामान लेकर खेतों में भागे।हादसा रविवार शाम 5.15 बजे रतलाम से करीब 30 किलोमीटर दूर प्रीतम नगर और रुनीजा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। पूरी खबर पढ़ें...
जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन की तरफ जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस में बुधवार देर रात हंगामा हो गया। ट्रेन के एसी कोच में घुसने को लेकर अवैध वेंडर्स और अटेंडर्स के बीच लात-घूंसे और रॉड चलीं। इसमें चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है। दोनों को इलाज के लिए सागर रेफर किया गया है। इस दौरान ट्रेन करीब 33 मिनट तक खुरई स्टेशन पर खड़ी रही। खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती घायल एसी कोच अटेंडर प्रशांत पटेल ने बताया कि सागर रेलवे स्टेशन से कुछ लोग ट्रेन के एम-1 कंपार्टमेंट में बिना टिकट घुस गए। इनमें कुछ अवैध वेंडर भी थे, जो पानी की बोतलें बेच रहे थे। हमने इन्हें स्लीपर कोच में जाने के लिए कहा तो वे मारपीट करने लगे। वहीं, जीआरपी थाना प्रभारी एचएल चौधरी ने बताया कि घायलों के बयान लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है। कोच बदलने के लिए कहा तो मारपीट की प्रशांत पटेल ने बताया कि एम-1 एसी कोच स्लीपर से लगा हुआ था। सागर स्टेशन से एक महिला यात्री और एक अवैध वेंडर के साथ तीन लोग कोच में घुस आए। वे पानी की बोतलें लिए थे। सागर रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर आगे आने के बाद जब उन्हें स्लीपर कोच में जाने के लिए कहा तो उन्होंने जाने से मना कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। मैंने और मेरे साथी दीपक ठाकुर ने उन्हें रोका तो उन्होंने रॉड से हमला कर दिया। इस बीच ट्रेन खुरई रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी थी। ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगते ही वे हमें नीचे खींच ले गए। कोच के कांच भी तोड़े, दो घायल सागर रेफर
मारपीट में एसी कोच अटेंडर दीपक ठाकुर (21), प्रशांत पटेल (24) के अलावा वेंडर दुर्गेश अहिरवार (32) और कल्याणी पुरी (28) घायल हुए हैं। खुरई सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दीपक और दुर्गेश को सागर रेफर किया गया है। घटना में एसी कोच के कांच भी तोड़ दिए गए हैं। ये खबर भी पढ़ें... रतलाम में चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग इंदौर की ओर से रतलाम आ रही डेमू पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई। इंजन से धुआं निकलता देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। अचानक ट्रेन रुकने और धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वे सामान लेकर खेतों में भागे।हादसा रविवार शाम 5.15 बजे रतलाम से करीब 30 किलोमीटर दूर प्रीतम नगर और रुनीजा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। पूरी खबर पढ़ें...