जिले में नए आधार केन्द्र प्रारंभ किए जाने हेतु पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित

अनूपपुर 22 अक्टूबर 2024/ अनूपपुर जिले में आधार पंजीयन/अपडेशन केन्द्रों की संख्या बढ़ाए जाने के उद्देश्य से जिले में नए आधार केन्द्र प्रारंभ किए जाने है। इस हेतु ऐसे पात्र उम्मीदवार जो आधार कार्य करने के इच्छुक हों अपना आवेदन जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी, जिला अनूपपुर, संयुक्त कलेक्टर कार्यालय कक्ष क्रमांक-11 में हार्ड कॉपी में 02 नवम्बर 2024 तक जमा कर सकते हैं। आवेदन करने हेतु आवेदक को अनूपपुर जिले का स्थानीय निवासी होना चाहिए एवं आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। आवेदक को कम्प्यूटर संचालन का ज्ञान तथा यूआईडीएआई की सहयोगी संस्था एनएसईआईटी द्वारा जारी आधार सुपरवाईजर का उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र धारक होना चाहिए। आधार पंजीयन/अपडेशन कार्य हेतु न्यूनतम 2 वर्ष पूर्व का एनएसईआईटी द्वारा जारी आधार सुपरवाईजर का उत्तीर्ण अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य होना चाहिए। 12 वीं में प्राप्तांक या प्रतिशत के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की वरीयता सूची तैयार की जाएगी। आवेदन करने हेतु आवेदक के आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी अपडेट होना अनिवार्य है। वर्तमान चालू ई-मेल आईडी होना चाहिए, जिस पर कोई भी सूचना दी जा सके।