डिजिटल घर बुक करवा कर महापौर ने दिया आवंटन पत्र:इंदौर में नगर निगम ने 14 जगह पर बनाई पीएम आवास की 18 हजार 606 यूनिट
डिजिटल घर बुक करवा कर महापौर ने दिया आवंटन पत्र:इंदौर में नगर निगम ने 14 जगह पर बनाई पीएम आवास की 18 हजार 606 यूनिट
खुद का घर होना जीवन की सार्थकता और सफलता को दिखाता है। साल 2015 में देश के पीएम ने खुद के लिए एक सपना देखा था की बस्तियों के रहने वाले लोगों को अपना घर मिले इसके लिए योजना शुरू की थी। इसकी सफलता के बाद मिडिल इनकम और लो इनकम वालों के लिए भी योजना बनाई जिसका लाभ आज देश भर में लाभार्थियों द्वारा लिया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर पीएम आवास मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि इंदौर में हमने 14 जगह पर 18606 यूनिट बनाई है, जिसमें 10 हजार से ज्यादा आवंटित की जा चुकी है। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सपनों का मकान आप घर बैठे भी ले सकते हैं। इसकी आसानी से बुकिंग की जा सके इसे लेकर नगर निगम द्वारा इसको डिजिटल किया गया है। आप जहां है वहीं से इसे बुक कर सकते हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा लाभार्थियों को आवंटन पत्र देने के साथ ही नए लाभार्थियों को ऑनलाइन फ्लैट बुक भी करवाया। साथ ही महापौर द्वारा निर्माणाधीन यूनिट्स का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ, एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल, विधायक प्रतिनिधि बलराम वर्मा, महापौर प्रतिनिधि अंशुमन चौहान, अपर आयुक्त एनएन पांडे, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी और संतोषी गुप्ता सहित विभाग के अधिकारी आदि शामिल हुए।
खुद का घर होना जीवन की सार्थकता और सफलता को दिखाता है। साल 2015 में देश के पीएम ने खुद के लिए एक सपना देखा था की बस्तियों के रहने वाले लोगों को अपना घर मिले इसके लिए योजना शुरू की थी। इसकी सफलता के बाद मिडिल इनकम और लो इनकम वालों के लिए भी योजना बनाई जिसका लाभ आज देश भर में लाभार्थियों द्वारा लिया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर पीएम आवास मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि इंदौर में हमने 14 जगह पर 18606 यूनिट बनाई है, जिसमें 10 हजार से ज्यादा आवंटित की जा चुकी है। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सपनों का मकान आप घर बैठे भी ले सकते हैं। इसकी आसानी से बुकिंग की जा सके इसे लेकर नगर निगम द्वारा इसको डिजिटल किया गया है। आप जहां है वहीं से इसे बुक कर सकते हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा लाभार्थियों को आवंटन पत्र देने के साथ ही नए लाभार्थियों को ऑनलाइन फ्लैट बुक भी करवाया। साथ ही महापौर द्वारा निर्माणाधीन यूनिट्स का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ, एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल, विधायक प्रतिनिधि बलराम वर्मा, महापौर प्रतिनिधि अंशुमन चौहान, अपर आयुक्त एनएन पांडे, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी और संतोषी गुप्ता सहित विभाग के अधिकारी आदि शामिल हुए।