दिल्ली का बैटरी चोर गैंग गाजियाबाद में गिरफ्तार:18 चोरी की बैटरी और ई-रिक्शा बरामद, खड़ी कारों को बनाते थे निशाना

गाजियाबाद पुलिस ने कारों से बैटरी चोरी करने वाले दिल्ली के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में लगातार हो रही बैटरी चोरी की वारदातों का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में नंद नगरी का जावेद उर्फ पतला (25), सुंदर नगरी का आबिद (22), मंडावली का नासिर (22) और सीलमपुर का शाने आलम (24) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 18 बैटरी और एक ई-रिक्शा बरामद किया है। गैंग का तरीका था कि दिल्ली से गाजियाबाद आकर सड़क किनारे खड़ी कारों को निशाना बनाते थे। दो लोग बैटरी चोरी करते, जबकि अन्य दो आने-जाने वालों पर नजर रखते थे। चोरी के बाद ई-रिक्शे में बैटरी लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी की बैटरियां कहां बेची जाती थीं। इस गैंग की कई वारदातें सीसीटीवी में कैद हुई थीं, जिसकी मदद से पुलिस ने इन्हें पकड़ा।

दिल्ली का बैटरी चोर गैंग गाजियाबाद में गिरफ्तार:18 चोरी की बैटरी और ई-रिक्शा बरामद, खड़ी कारों को बनाते थे निशाना
गाजियाबाद पुलिस ने कारों से बैटरी चोरी करने वाले दिल्ली के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में लगातार हो रही बैटरी चोरी की वारदातों का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में नंद नगरी का जावेद उर्फ पतला (25), सुंदर नगरी का आबिद (22), मंडावली का नासिर (22) और सीलमपुर का शाने आलम (24) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 18 बैटरी और एक ई-रिक्शा बरामद किया है। गैंग का तरीका था कि दिल्ली से गाजियाबाद आकर सड़क किनारे खड़ी कारों को निशाना बनाते थे। दो लोग बैटरी चोरी करते, जबकि अन्य दो आने-जाने वालों पर नजर रखते थे। चोरी के बाद ई-रिक्शे में बैटरी लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी की बैटरियां कहां बेची जाती थीं। इस गैंग की कई वारदातें सीसीटीवी में कैद हुई थीं, जिसकी मदद से पुलिस ने इन्हें पकड़ा।