दुनिया पर मंडराया World War 3 का खतरा, ईरान ने इजराइल पर दागी 400 मिसाइलें, अमेरिका भी एक्शन में
Iran Israel War : हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में जंग छिड़ती नजर आ रही है। ईरान ने इजराइल बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। अमेरिका ने कहा है कि वह इजराइल का पूरा साथ देगा। दुनिया में कई देश आपस में टकरा रहे हैं। जहां एक ओर रूस ...

Iran Israel War : हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में जंग छिड़ती नजर आ रही है। ईरान ने इजराइल बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। अमेरिका ने कहा है कि वह इजराइल का पूरा साथ देगा। दुनिया में कई देश आपस में टकरा रहे हैं। जहां एक ओर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी ओर इजराइल और गाजा में हो रहा युद्ध में लंबे समय से जारी है। लेबनान पर इजराइल के हमले ने तबाही की आग में घी का काम किया है। इजराइल ने ईरान के बहुत सारी मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया है यानी की आसमान में ईरान के मिसाइलों को मार गिराया।
THIS ISN’T NORMAL.
Every single one of these rockets is meant to kill. pic.twitter.com/VjyQFJ53Tk — Israel ישראל (@Israel) October 1, 2024
400 मिसाइलें दागी : ईरान ने हवाई हमले की चेतावनी के बीच इजराइल की ओर लगभग 400 मिसाइलें दागी हैं। द जेरूसलम पोस्ट ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। इससे पहले दिन में इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि पूरे इज़राइल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे थे। मीडिया ने पहले बताया था कि यहूदी राज्य की ओर लगभग 100 मिसाइलें दागी गईं। ईरान ने कहा कि उसने इजराइल पर Fattah-1 Hypersonic मिसाइल दागी।
???? Iran confirmed the use of Fattah-1 Hypersonic Missiles on Israel pic.twitter.com/L1IFwZF5BS — Iran Observer (@IranObserver0) October 1, 2024
ईरान बोला- ले लिया बदला : ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा कि हमने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह, इस्माइल हानिया, निलफ्रोशन और अन्य कमांडर की शहादत का बदला लेने के लिए ये हमले किए हैं। अगर इजराइल पलटवार करता है, तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
मोसाद को तबाह करने का दावा : ईरान का दावा है कि इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर को तबाह करने का दावा किया गया है। इससे पहले मंगलवार को ही हिजबुल्लाह ने भी दावा किया था कि उसने मोसाद हेडक्वार्टर को टारगेट किया है। हालांकि इजरायल की तरफ से अभी तक नुकसान के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। ईरान ने दावा किया है कि हमले में इजरायल के 20 एफ-35 लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए गए हैं।
आतंकवादी हमले में 8 लोग मारे गए : इजराइल में तेल अवीव के उपनगर जाफ़ा में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए और सात घायल हो गए। द टाइम्स ऑफ़ इजराइल अखबार ने पुलिस का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। इससे पहले दिन में इज़राइली मीडिया ने बताया कि मध्य इज़राइल में दो अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में 10 लोग घायल हो गए।
दो हमलावरों को कथित तौर पर मार गिराया गया।
#Breaking | Iran launches missile attack on Israel. Reports indicate over 100 missiles fired.
Israeli military spokesperson Daniel Hagari
says the Israeli military is “fully prepared to defend and retaliate” to the Iranian attack, stressing that it would be in a “timely… pic.twitter.com/X4pIb7lNCT — DD News (@DDNewslive) October 1, 2024
अमेरिका भी एक्शन में : राष्ट्रपति बिडेन ने अमेरिकी सेना को ईरानी हमलों के खिलाफ इजरायल की रक्षा में सहायता करने और इजराइल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया। आईडीएफ की ओर से किए गए ट्वीट में भी ये कहा गया था कि हिजबुल्लाह इजराइल के निर्दोष नागरिकों को मारने की प्लानिंग कर रहा है।
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी : ईरान के हमले के बीच तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी किए एडवाइजरी में भारतीय लोगों को सावधान किया गया है। एडवाइजरी में लिखा है, 'क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। सभी लोग लोकल ऑथोरिटी द्वारा दी गई सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।'
Embassy of India in Israel issues Important advisory for Indian nationals in Israel#ısrael #Iran @indemtel pic.twitter.com/cMdsNz5Mhu — DD News (@DDNewslive) October 1, 2024
उस एडवाइजरी में आगे लिखा है, 'कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित आश्रयों के पास रहें। दूतावास स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है और हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इज़राइली अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है।
जारी हुए हेल्पलाइन नंबर : इन सभी आवश्यक जानकारी के साथ ही भारतीय दूतावास ने इजरायल में रहने वाले भारतीय लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। दूतावास ने लोगों को इमरजेंसी में संपर्क करने के लिए दो नंबर जारी किए हैं जो हमेशा सेवा में रहेंगे। ये दोनें नंबर +972-547520711 और +972-543278392 है। आप नीचे दूतावास का आधिकारिक पोस्ट भी देख सकते हैं जिसे एक्स हैंडल पर भारतीय दूतावास ने शेयर किया है। इनपुट एजेंसी