दुर्ग में 16 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर:विजय यादव बने कोतवाली थाना प्रभारी, विपिन को मिली उतई की जिम्मेदारी

दुर्ग में SP जितेन्द्र शुक्ला ने 16 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है। विजय यादव को धमधा से कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया है। DSB प्रभारी नवी मोनिका पांडे को मोहन नगर थाना और ACCU प्रभारी कपिल देव पांडे को जामुल थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक तपेश्वर नेताम को ACCU, केशव राम कोशले को जामुल थाने से अम्लेश्वर और मनीष शर्मा को उतई से नंदिनी नगर थाना भेजा गया है। प्रशांत मिश्रा को भट्टी थाना प्रभारी बनाया गया थानेदार भानुप्रताप साव को अंडा भेजा गया है। वहीं अंडा प्रभारी श्रद्धा पाठक को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक प्रशांत मिश्रा को भट्टी थाना प्रभारी बनाया गया है। विपिन रंगारी को उतई थाने की जिम्मेदारी भट्टी प्रभारी विपिन रंगारी को उतई थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अम्लेश्वर टीआई अनिल पटेल को बोरी थाना भेजा गया है। निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज को पदमनाभपुर और शिव चंद्रा को यातायात थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

दुर्ग में 16 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर:विजय यादव बने कोतवाली थाना प्रभारी, विपिन को मिली उतई की जिम्मेदारी
दुर्ग में SP जितेन्द्र शुक्ला ने 16 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है। विजय यादव को धमधा से कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया है। DSB प्रभारी नवी मोनिका पांडे को मोहन नगर थाना और ACCU प्रभारी कपिल देव पांडे को जामुल थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक तपेश्वर नेताम को ACCU, केशव राम कोशले को जामुल थाने से अम्लेश्वर और मनीष शर्मा को उतई से नंदिनी नगर थाना भेजा गया है। प्रशांत मिश्रा को भट्टी थाना प्रभारी बनाया गया थानेदार भानुप्रताप साव को अंडा भेजा गया है। वहीं अंडा प्रभारी श्रद्धा पाठक को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक प्रशांत मिश्रा को भट्टी थाना प्रभारी बनाया गया है। विपिन रंगारी को उतई थाने की जिम्मेदारी भट्टी प्रभारी विपिन रंगारी को उतई थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अम्लेश्वर टीआई अनिल पटेल को बोरी थाना भेजा गया है। निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज को पदमनाभपुर और शिव चंद्रा को यातायात थाने की जिम्मेदारी दी गई है।