निगम मुख्यालय की आगजनी में 2 आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाया, छह को दिया नोटिस

नगर निगम मुख्यालय की संबल शाखा में लगी आग के मामले की जांच पूरी हो गई है। जांच कमेटी साक्ष्य नहीं मिलने पर आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। क्योंकि जब आग लगी, उस वक्त कमरा बंद था। मौके पर मिले टायर के ठोस कारण नहीं मिले। हालांकि कमेटी को कमियां मिली है। सबसे बड़ी खामी आफिस बंद होना सामने आया है। लंच भी आफिस में न कर गार्डन में करने पर सवाल खड़े हुए है। इसके साथ ही जांच में सामने आईं कमियों को दूर करने और लापरवाह अधिकारियों पर एक्शन लेने की सिफारिश की है। आयुक्त अमन वैष्णव ने उस पर एक्शन लेते हुए आउटसोर्स पर लगे दो कर्मचारियों को हटाकर राज सिक्योरिटी को वापस कर दिया है। वहीं नोडल अधिकारी सहित छह कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए है। गौरतलब है कि आयुक्त वैष्णव ने तीन जनवरी की घटना के बाद अपर आयुक्त विजय राज, मुनीष सिकरवार स​हित जीएडी अधीक्षक संजय गोयल को जांच समिति में शामिल कर जांच करने के आदेश दिए थे। निगम से हटाकर कंपनी को वापस भेजा इन्हें दिए नोटिस- नोडल अधिकारी विजय कुमार बरूआ, सिटी मिशन मैनेजर संदीप राजपूत, सिटी मिशन मैनेजर वेद सिंह राजपूत, डे.एनयूएलएम विभाग के कर्मचारी दीपक झा, भृत्य कोमल पाल, कर्मचारी हीरा यादव को कार्य में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस दिया है। आरोप- आगजनी के समय संबल शाखा में कोई कर्मचारी नहीं था। डे-एनयूएलएम कार्यालय रिकॉर्ड रूम के पास शिफ्ट हो चुका है। जो रिकॉर्ड जला वह डे-एनयूएलएम शाखा से संबंधित था, जो कार्यालय के शिफ्ट के समय छोड़ दिया गया। इतने समय से रिकॉर्ड बिना किसी अभिरक्षा में पड़ा रहा। आयुक्त ने जिम्मेदारी तय की, सभी को काम बताए समिति की रिपोर्ट के बाद आयुक्त ने अपर आयुक्त की जिम्मेदारी तय की। साथ ही काम भी बताए।

निगम मुख्यालय की आगजनी में 2 आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाया, छह को दिया नोटिस
नगर निगम मुख्यालय की संबल शाखा में लगी आग के मामले की जांच पूरी हो गई है। जांच कमेटी साक्ष्य नहीं मिलने पर आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। क्योंकि जब आग लगी, उस वक्त कमरा बंद था। मौके पर मिले टायर के ठोस कारण नहीं मिले। हालांकि कमेटी को कमियां मिली है। सबसे बड़ी खामी आफिस बंद होना सामने आया है। लंच भी आफिस में न कर गार्डन में करने पर सवाल खड़े हुए है। इसके साथ ही जांच में सामने आईं कमियों को दूर करने और लापरवाह अधिकारियों पर एक्शन लेने की सिफारिश की है। आयुक्त अमन वैष्णव ने उस पर एक्शन लेते हुए आउटसोर्स पर लगे दो कर्मचारियों को हटाकर राज सिक्योरिटी को वापस कर दिया है। वहीं नोडल अधिकारी सहित छह कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए है। गौरतलब है कि आयुक्त वैष्णव ने तीन जनवरी की घटना के बाद अपर आयुक्त विजय राज, मुनीष सिकरवार स​हित जीएडी अधीक्षक संजय गोयल को जांच समिति में शामिल कर जांच करने के आदेश दिए थे। निगम से हटाकर कंपनी को वापस भेजा इन्हें दिए नोटिस- नोडल अधिकारी विजय कुमार बरूआ, सिटी मिशन मैनेजर संदीप राजपूत, सिटी मिशन मैनेजर वेद सिंह राजपूत, डे.एनयूएलएम विभाग के कर्मचारी दीपक झा, भृत्य कोमल पाल, कर्मचारी हीरा यादव को कार्य में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस दिया है। आरोप- आगजनी के समय संबल शाखा में कोई कर्मचारी नहीं था। डे-एनयूएलएम कार्यालय रिकॉर्ड रूम के पास शिफ्ट हो चुका है। जो रिकॉर्ड जला वह डे-एनयूएलएम शाखा से संबंधित था, जो कार्यालय के शिफ्ट के समय छोड़ दिया गया। इतने समय से रिकॉर्ड बिना किसी अभिरक्षा में पड़ा रहा। आयुक्त ने जिम्मेदारी तय की, सभी को काम बताए समिति की रिपोर्ट के बाद आयुक्त ने अपर आयुक्त की जिम्मेदारी तय की। साथ ही काम भी बताए।