पोस्टर में दिखे पीएम नरेंद्र मोदी के 10 हाथ, बताया युग पुरुष और शिव भक्त
PM Modi Varansi visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वाराणसी दौरे पर हैं। वे यहां 6 घंटे रहेंगे और 5 राज्यों को 6611 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। मोदी के स्वागत में शिव नगरी पोस्टरों से पट गई। मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनके ...

PM Modi Varansi visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वाराणसी दौरे पर हैं। वे यहां 6 घंटे रहेंगे और 5 राज्यों को 6611 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। मोदी के स्वागत में शिव नगरी पोस्टरों से पट गई। मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनके स्वागत के लिए 500 से अधिक होर्डिंग लगाए गए हैं। इनमें 10 हाथों वाला पोस्टर चर्चा का विषय बन गया।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमन सोनकर द्वारा लगाए गए एक होर्डिंग में मोदी को 10 हाथों के साथ दिखाया गया है, जिनमें से प्रत्येक हाथ ‘स्वच्छ भारत मिशन’, ‘जन धन योजना’ और ‘मेक इन इंडिया’ जैसी अलग-अलग सरकारी योजनाओं का प्रतिनिधित्व करता है। शहर के लंका, चितईपुर और सारनाथ इलाकों में लगाया गया यह होर्डिंग लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
सोनकर ने कहा कि यह होर्डिंग विकास और लोगों के कल्याण के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया ने अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘युग पुरुष’ के रूप में स्वीकार कर लिया है। प्रधानमंत्री मोदी काशी से लगातार सांसद रहे हैं और काशी शिव की नगरी है। उन पर भगवान शिव का आशीर्वाद है।
सोनकर का मानना है कि देश की जनता और काशी निवासियों को मोदी जैसा प्रतिनिधि मिलने पर गर्व है और यह होर्डिंग उसी प्रेम एवं कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है।
प्रधानमंत्री करीब 1 बजे प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे और लगभग छह बजे काशी से रवाना हो जाएंगे। वे बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हरहुआ गाजीपुर रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्रालय के उद्घाटन के बाद सड़क मार्ग से सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचकर परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के 20 अक्टूबर, 2024 को वाराणसी में सार्वजनिक कार्यक्रम।
लाइव देखें:
https://t.co/wbMZVxAFoT
https://t.co/FbMYnsUa6D
https://t.co/oQvC5vVvL8 pic.twitter.com/Is1gXtDwwQ — BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 19, 2024
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बाबतपुर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री जब हवाई अड्डे से बाहर आएंगे तो पिंडरा से विधायक अवधेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पुष्प वर्षा करके और ढोल, डमरू एवं शंख बजाकर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
Edited by : Nrapendra Gupta