भोपाल उत्सव मेले में सुर शंकरा की संगीतमयी प्रस्तुति:टाइटल गीत "सुन सुन ओ गुलाबी कली तेरी मेरी बात अब आगे चली..से दर्शक मंत्रमुग्ध

भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान में आयोजित भोपाल उत्सव मेला 2024 में सुर शंकरा म्यूज़िकल ग्रुप ने अपनी 140 वीं संगीतमयी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ठंड के बावजूद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे, इस मौके पर संगीत के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजन और झूलों का भी भरपूर आनंद लिया गया। सुर शंकरा ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष/मैनेजर इंजी. प्रतीक गर्ग और सिंगर निहारिका गर्ग ने मेले में सुर शंकरा को आमंत्रित करने के लिए भोपाल उत्सव मेला समिति के महामंत्री सुनील जैनाविन एवं समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत अलीज़ा खान और आयशा खान की मधुर आवाज में "सत्यम शिवम सुंदरम" गीत से हुई, जिसके बाद अलीज़ा खान, गुनीत सिंह, आयशा खान, प्रतिभा अग्रवाल, शोभा लहेरिया, निवेदिता व्यास, सुरेश गर्ग, बसंत बाथरे, मोहन कृष्ण सावले, जावेद खान, इसरार खान और माउथ ऑर्गन पर फ़ाज़ील खान ने लगातार दिल छूने वाले गीतों से माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम का टाइटल गीत "सुन सुन सुन ओ गुलाबी कली तेरी मेरी बात अब आगे चली..." ग्रुप के संस्थापक/अध्यक्ष सुरेश गर्ग और ग्रुप की संभागीय अध्यक्ष आयशा खान ने प्रस्तुत किया, तो दर्शकों की तालियों से माहौल गर्म हो गया। कार्यक्रम का समापन गीत "जीता था जिसके लिए, जिसके लिए मरता था..." ने सभी को भावुक कर दिया। कार्यक्रम की एंकरिंग डॉ. रमेश श्रीवास्तव और आयशा खान ने की, जबकि लेपटॉप ऑपरेटिंग सिंगर बेबी अलीज़ा खान ने संगीत संचालन किया। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का काम मोहन कृष्ण सावले और जावेद खान ने किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रुप के सिंगर इसरार खान ने व्हीलचेयर के सहारे ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश गर्ग को मंच पर लाने और वापस कार तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई, जिसके लिए ग्रुप मैनेजर इंजी. प्रतीक गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।

भोपाल उत्सव मेले में सुर शंकरा की संगीतमयी प्रस्तुति:टाइटल गीत "सुन सुन ओ गुलाबी कली तेरी मेरी बात अब आगे चली..से दर्शक मंत्रमुग्ध
भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान में आयोजित भोपाल उत्सव मेला 2024 में सुर शंकरा म्यूज़िकल ग्रुप ने अपनी 140 वीं संगीतमयी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ठंड के बावजूद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे, इस मौके पर संगीत के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजन और झूलों का भी भरपूर आनंद लिया गया। सुर शंकरा ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष/मैनेजर इंजी. प्रतीक गर्ग और सिंगर निहारिका गर्ग ने मेले में सुर शंकरा को आमंत्रित करने के लिए भोपाल उत्सव मेला समिति के महामंत्री सुनील जैनाविन एवं समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत अलीज़ा खान और आयशा खान की मधुर आवाज में "सत्यम शिवम सुंदरम" गीत से हुई, जिसके बाद अलीज़ा खान, गुनीत सिंह, आयशा खान, प्रतिभा अग्रवाल, शोभा लहेरिया, निवेदिता व्यास, सुरेश गर्ग, बसंत बाथरे, मोहन कृष्ण सावले, जावेद खान, इसरार खान और माउथ ऑर्गन पर फ़ाज़ील खान ने लगातार दिल छूने वाले गीतों से माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम का टाइटल गीत "सुन सुन सुन ओ गुलाबी कली तेरी मेरी बात अब आगे चली..." ग्रुप के संस्थापक/अध्यक्ष सुरेश गर्ग और ग्रुप की संभागीय अध्यक्ष आयशा खान ने प्रस्तुत किया, तो दर्शकों की तालियों से माहौल गर्म हो गया। कार्यक्रम का समापन गीत "जीता था जिसके लिए, जिसके लिए मरता था..." ने सभी को भावुक कर दिया। कार्यक्रम की एंकरिंग डॉ. रमेश श्रीवास्तव और आयशा खान ने की, जबकि लेपटॉप ऑपरेटिंग सिंगर बेबी अलीज़ा खान ने संगीत संचालन किया। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का काम मोहन कृष्ण सावले और जावेद खान ने किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रुप के सिंगर इसरार खान ने व्हीलचेयर के सहारे ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश गर्ग को मंच पर लाने और वापस कार तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई, जिसके लिए ग्रुप मैनेजर इंजी. प्रतीक गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।