विकलांग छात्रावास से देर रात भागा छात्र:पीछे के दरवाजे से बाहर निकला, हाईवे पर बस्ते के साथ देखकर राहगीर ने हंड्रेड डायल को सूचना दी
विकलांग छात्रावास से देर रात भागा छात्र:पीछे के दरवाजे से बाहर निकला, हाईवे पर बस्ते के साथ देखकर राहगीर ने हंड्रेड डायल को सूचना दी
हरदा में बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक दस साल का बच्चा बस्ता लेकर हाईवे से जाते एक व्यक्ति को मिला। जिसके बाद उस व्यक्ति ने जागरूकता का परिचय देते हुए तत्काल हंड्रेड डायल को सूचना दी। जिसके बाद हंड्रेड डायल के चालक रविशंकर बिल्लोरे एवं एफआरवी स्टाफ दिनेश काजले ने मौके पर पहुचकर बच्चे को हंडिया थाना भिजवाया। बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसे वार्डन ने डांट लगाई थी। उसके बाद वह गुस्से में आकर घर जाने के लिए निकल पड़ा था। उधर इस मामले को लेकर डीपीसी बलवंत पटेल ने बताया कि बच्चा मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है। बीती 3 दिसम्बर को ही हॉस्टल में भर्ती हुआ है। उसने बिना बताए रात को हॉस्टल के पीछे दरवाजे से निकल गया था।सूचना मिलने पर उसे वापस होस्टल लाया गया है। आज उसके माता पिता को हॉस्टल बुलाया गया है।
हरदा में बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक दस साल का बच्चा बस्ता लेकर हाईवे से जाते एक व्यक्ति को मिला। जिसके बाद उस व्यक्ति ने जागरूकता का परिचय देते हुए तत्काल हंड्रेड डायल को सूचना दी। जिसके बाद हंड्रेड डायल के चालक रविशंकर बिल्लोरे एवं एफआरवी स्टाफ दिनेश काजले ने मौके पर पहुचकर बच्चे को हंडिया थाना भिजवाया। बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसे वार्डन ने डांट लगाई थी। उसके बाद वह गुस्से में आकर घर जाने के लिए निकल पड़ा था। उधर इस मामले को लेकर डीपीसी बलवंत पटेल ने बताया कि बच्चा मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है। बीती 3 दिसम्बर को ही हॉस्टल में भर्ती हुआ है। उसने बिना बताए रात को हॉस्टल के पीछे दरवाजे से निकल गया था।सूचना मिलने पर उसे वापस होस्टल लाया गया है। आज उसके माता पिता को हॉस्टल बुलाया गया है।