विदिशा में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी:25 सेकंड में बाइक का ताला तोड़कर ले गए चोर, CCTV आया सामने

विदिशा में इन दिनो बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गए है , जो आए दिन बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। यह चोर पलक झपकते ही बाइक का लॉक तोड़कर बाइक चालू करके ले जाते है । ऐसा ही कुछ डंडापुरा में रहने वाले शैलेंद्र तोमर के साथ हुआ। चोर घर के बाहर खड़ी बाइक को मात्र 25 सेकेंड में लॉक तोड़कर गाड़ी चालू करके ले गए । शैलेंद्र को जब अपनी बाइक नही मिली तो उन्होंने आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो उसके बाइक चोरी की यह घटना कैद हो गई। अब उन्होंने पुलिस में बाइक चोरी की शिकायत की । शैलेंद्र तोमर ने बताया कि उनकी बाइक डंडापुरा में बाहर खड़ी थी। रात को 10 बजे के करीब एक चोर देवी के बाग की तरफ से आया और चोर महज 25 सेकंड की कोशिश में बाइक चालू करके माधवगंज की ओर ले गया । कोतवाली पुलिस का कहना है कि बाइक चोरों की तलाश की जा रही है । चौक चौराहे पर सघन तलाशी की जा रही है, जल्द से जल्द बाइक चोर को पकड़ लिया जाएगा।

विदिशा में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी:25 सेकंड में बाइक का ताला तोड़कर ले गए चोर, CCTV आया सामने
विदिशा में इन दिनो बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गए है , जो आए दिन बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। यह चोर पलक झपकते ही बाइक का लॉक तोड़कर बाइक चालू करके ले जाते है । ऐसा ही कुछ डंडापुरा में रहने वाले शैलेंद्र तोमर के साथ हुआ। चोर घर के बाहर खड़ी बाइक को मात्र 25 सेकेंड में लॉक तोड़कर गाड़ी चालू करके ले गए । शैलेंद्र को जब अपनी बाइक नही मिली तो उन्होंने आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो उसके बाइक चोरी की यह घटना कैद हो गई। अब उन्होंने पुलिस में बाइक चोरी की शिकायत की । शैलेंद्र तोमर ने बताया कि उनकी बाइक डंडापुरा में बाहर खड़ी थी। रात को 10 बजे के करीब एक चोर देवी के बाग की तरफ से आया और चोर महज 25 सेकंड की कोशिश में बाइक चालू करके माधवगंज की ओर ले गया । कोतवाली पुलिस का कहना है कि बाइक चोरों की तलाश की जा रही है । चौक चौराहे पर सघन तलाशी की जा रही है, जल्द से जल्द बाइक चोर को पकड़ लिया जाएगा।