सड़क किनारे खून से लथपथ मिला युवक का शव:परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, सिर और गर्दन पर चोट के निशान
सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। पाकर नारायणपुर के रहने वाले भोला की लाश गोपालपुर भट्टा चौराहे के पास सड़क किनारे मिली। मृतक के शरीर पर खून के निशान थे। भोला रविवार की शाम को बिना किसी को बताए अपनी बाइक से सिधौली की तरफ निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। सोमवार सुबह गोपालपुर भट्टा चौराहे के पास एक शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान भोला के रूप में की। परिवार का कहना है कि यह हत्या का मामला है। उनका आरोप है कि भोला के सिर और गर्दन पर चोट के निशान हैं। साथ ही बाइक की सिर्फ फ्यूल टैंक टूटी है। जबकि दुर्घटना में पूरी बाइक को नुकसान होना चाहिए था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का मानना है कि यह सड़क दुर्घटना का मामला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
