इंदौर में पकड़ाई 550 ग्राम ब्राउन शुगर:कार में डिलेवरी देने आए दो युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

इंदौर की एमआईजी पुलिस ने कार सवार दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 550 ग्राम ब्राउन शुगर पकड़ाई है। आरोपी यहां डिलेवरी देने आए थे। डिलेवरी के पहले आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। एडीशनल डीसीपी अमरेन्द्रसिंह के मुताबिक एमआईजी पुलिस ने विशाल उर्फ निक्की पुत्र कमल किशोर धीमान निवासी बड़ी ग्वालटोली और राज पुत्र रूपसिंह भोमराज निवासी खटीक मोहल्ले को पकड़ा है। आरोपी कार से एमआर 9 लिंक रोड पर कार नंबर MP09WE7332 से ब्राउन शुगर की डिलेवरी देने आए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इनकी घेराबंदी की तो आरोपियों ने कार खजराना चौराहे की तरफ भगा दी। लेकिन पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रूपए के लगभग है।

इंदौर में पकड़ाई 550 ग्राम ब्राउन शुगर:कार में डिलेवरी देने आए दो युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
इंदौर की एमआईजी पुलिस ने कार सवार दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 550 ग्राम ब्राउन शुगर पकड़ाई है। आरोपी यहां डिलेवरी देने आए थे। डिलेवरी के पहले आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। एडीशनल डीसीपी अमरेन्द्रसिंह के मुताबिक एमआईजी पुलिस ने विशाल उर्फ निक्की पुत्र कमल किशोर धीमान निवासी बड़ी ग्वालटोली और राज पुत्र रूपसिंह भोमराज निवासी खटीक मोहल्ले को पकड़ा है। आरोपी कार से एमआर 9 लिंक रोड पर कार नंबर MP09WE7332 से ब्राउन शुगर की डिलेवरी देने आए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इनकी घेराबंदी की तो आरोपियों ने कार खजराना चौराहे की तरफ भगा दी। लेकिन पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रूपए के लगभग है।