इंदौर में सरताज जिला बैडमिंटन स्पर्धा:मिनी और सब जूनियर वर्ग में तनवी, अर्ना, वीर समेत 11 खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे

इंदौर में सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 66वीं विधायक ट्रॉफी जिला रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्गों में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। 15 वर्ष बालिका वर्ग में तनवी दुबे और अर्ना बतरा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। वहीं, इसी आयु वर्ग के बालक एकल में आरवराज सिंह बग्गा और वीर खरे फाइनल में पहुंचे। 13 वर्ष बालिका एकल में मांडवी गांधी और ओमिशा मेहता ने उलटफेर करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग में अवनिश नेकिये और आराध्य सागर ने फाइनल में जगह बनाई। सबसे कम उम्र के 11 वर्ष वर्ग में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। बालक एकल में अद्वैत पाटीदार ने फाइनल में प्रवेश किया, जबकि बालिका एकल का रोमांचक फाइनल ईश्मन सलुजा और पहल चढोकर के बीच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता ने इंदौर के युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों की प्रतिभा को उजागर किया है, जो भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की क्षमता रखते हैं। नेहरू स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में हो रही स्पर्धा में अवनिश नेकिये और आराध्य सागर एवं दिवेश दोशी और कृदय शाह 13वर्ष बालक युगल के फाइनल में आए, गिरिजा जाधव और ओमिशा मेहता एवं महू की जान्या श्रीवास्तव और जया यादव 13वर्ष बालिका युगल के फाइनल में पहुंचीं, 15वर्ष बालक युगल में आरवराज सिंह बग्गा और वीर खरे एवं साइरस जैन और सिद्धांत दुबे 15वर्ष बालक युगल के फाइनल में हैं। 13वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में दिवेश दोशी और कृदय शाह ने आर्निक जिंदल और अनवित गोयल को 21-19,21-17 से हराकर स्पर्धा में दूसरा उलटफेर किया। दूसरे क्रम के आराध्य सागर और अवनिश नेकिये ने तीर्थ गोयल और प्रणीत सोडानी को 21-7, 21-12 से हराया। 13वर्ष बालिका एकल के सेमीफाइनल में मांडवी गांधी ने पहले क्रम की जान्या श्रीवास्तव को 21-16, 17-21, 21-10 से और गिरिजा जाधव ने दूसरे क्रम की ओमिशा मेहता को 21-18,21-12 से हराकर उलटफेर किया। 13वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में अवनिश नेकिये ने रिदान डावर को 21-7,21-11 से और आराध्य सागर ने आरव अभिचंदानी को 21-14,21-14 से पराजित किया। 15वर्ष बालिका एकल के सेमीफाइनल में पहले क्रम की तनवी दुबे ने जान्या श्रीवास्तव को 21-19,16-2121-8 से और दूसरे क्रम की अर्ना बतरा ने ओजस्वी भलावे को 21-16,21-13 से हराया, 13वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में पहले क्रम के आरवराज सिंह बग्गा ने आराध्य मानसिंघा को 21-3,21-8 से और वीर खरे ने दूसरे क्रम के अवनिश नेकिये को 21-9,21-12 से पराजित किया। 11वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में अद्वैत पाटीदार ने हर्षवर्धन सिंह राजपूत को 21-8,21-8 से हराया, 13वर्ष बालिका युगल के सेमीफाइनल में गिरिजा जाधव और ओमिशा मेहता ने अनाया अग्रवाल और तान्या अग्रवाल को 21-13,21-10 से एवं महू की जान्या श्रीवास्तव और जया यादव ने मांडवी गांधी और ऐशानी गोयल को 21-15,21-19 से पराजित किया। 15वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में आरवराज सिंह बग्गा और वीर खरे ने अरहम जैन और सिद्धांत दुबे को 21-10, 21-6 से एवं साइरस जैन और हर्षित पाटोदी ने आराध्य जायसवाल और आरव चांदवानी को 22-20, 21-15 से हराया। 15वर्ष बालिका युगल सेमीफाइनल में रेनी अग्रवाल और तनवी दुबे ने ईश्मन सलूजा और ओजस्वी भलावे को 21-12, 21-12 से एवं जान्या श्रीवास्तव और तमन्ना सिंधा ने इशिका गुप्ता और तिआना अग्रवाल को 21-5, 21-3 से हराया। ओजस्वी के साथ युगल में 11वर्ष आयु वर्ग की नन्ही ईश्मन सलूजा खेली, नन्हे हर्षवर्धन सिंह राजपूत ने भी अपने खेल से प्रभावित किया। स्पर्धा आयोजन समिति अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह सोलंकी और स्पर्धा सचिव धर्मेश यशलहा ने बताया कि पहली बार मिनी और सब जूनियर वर्ग में जिला रैंकिंग स्पर्धा में 50हजार रुपए इनामी राशि दी जा रही हैं। पहली बार युगल में 32 के ड्रा बने हैं, रोजाना मुकाबले सुबह से देर रात तक हुए।

इंदौर में सरताज जिला बैडमिंटन स्पर्धा:मिनी और सब जूनियर वर्ग में तनवी, अर्ना, वीर समेत 11 खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे
इंदौर में सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 66वीं विधायक ट्रॉफी जिला रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्गों में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। 15 वर्ष बालिका वर्ग में तनवी दुबे और अर्ना बतरा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। वहीं, इसी आयु वर्ग के बालक एकल में आरवराज सिंह बग्गा और वीर खरे फाइनल में पहुंचे। 13 वर्ष बालिका एकल में मांडवी गांधी और ओमिशा मेहता ने उलटफेर करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग में अवनिश नेकिये और आराध्य सागर ने फाइनल में जगह बनाई। सबसे कम उम्र के 11 वर्ष वर्ग में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। बालक एकल में अद्वैत पाटीदार ने फाइनल में प्रवेश किया, जबकि बालिका एकल का रोमांचक फाइनल ईश्मन सलुजा और पहल चढोकर के बीच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता ने इंदौर के युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों की प्रतिभा को उजागर किया है, जो भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की क्षमता रखते हैं। नेहरू स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में हो रही स्पर्धा में अवनिश नेकिये और आराध्य सागर एवं दिवेश दोशी और कृदय शाह 13वर्ष बालक युगल के फाइनल में आए, गिरिजा जाधव और ओमिशा मेहता एवं महू की जान्या श्रीवास्तव और जया यादव 13वर्ष बालिका युगल के फाइनल में पहुंचीं, 15वर्ष बालक युगल में आरवराज सिंह बग्गा और वीर खरे एवं साइरस जैन और सिद्धांत दुबे 15वर्ष बालक युगल के फाइनल में हैं। 13वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में दिवेश दोशी और कृदय शाह ने आर्निक जिंदल और अनवित गोयल को 21-19,21-17 से हराकर स्पर्धा में दूसरा उलटफेर किया। दूसरे क्रम के आराध्य सागर और अवनिश नेकिये ने तीर्थ गोयल और प्रणीत सोडानी को 21-7, 21-12 से हराया। 13वर्ष बालिका एकल के सेमीफाइनल में मांडवी गांधी ने पहले क्रम की जान्या श्रीवास्तव को 21-16, 17-21, 21-10 से और गिरिजा जाधव ने दूसरे क्रम की ओमिशा मेहता को 21-18,21-12 से हराकर उलटफेर किया। 13वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में अवनिश नेकिये ने रिदान डावर को 21-7,21-11 से और आराध्य सागर ने आरव अभिचंदानी को 21-14,21-14 से पराजित किया। 15वर्ष बालिका एकल के सेमीफाइनल में पहले क्रम की तनवी दुबे ने जान्या श्रीवास्तव को 21-19,16-2121-8 से और दूसरे क्रम की अर्ना बतरा ने ओजस्वी भलावे को 21-16,21-13 से हराया, 13वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में पहले क्रम के आरवराज सिंह बग्गा ने आराध्य मानसिंघा को 21-3,21-8 से और वीर खरे ने दूसरे क्रम के अवनिश नेकिये को 21-9,21-12 से पराजित किया। 11वर्ष बालक एकल के सेमीफाइनल में अद्वैत पाटीदार ने हर्षवर्धन सिंह राजपूत को 21-8,21-8 से हराया, 13वर्ष बालिका युगल के सेमीफाइनल में गिरिजा जाधव और ओमिशा मेहता ने अनाया अग्रवाल और तान्या अग्रवाल को 21-13,21-10 से एवं महू की जान्या श्रीवास्तव और जया यादव ने मांडवी गांधी और ऐशानी गोयल को 21-15,21-19 से पराजित किया। 15वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में आरवराज सिंह बग्गा और वीर खरे ने अरहम जैन और सिद्धांत दुबे को 21-10, 21-6 से एवं साइरस जैन और हर्षित पाटोदी ने आराध्य जायसवाल और आरव चांदवानी को 22-20, 21-15 से हराया। 15वर्ष बालिका युगल सेमीफाइनल में रेनी अग्रवाल और तनवी दुबे ने ईश्मन सलूजा और ओजस्वी भलावे को 21-12, 21-12 से एवं जान्या श्रीवास्तव और तमन्ना सिंधा ने इशिका गुप्ता और तिआना अग्रवाल को 21-5, 21-3 से हराया। ओजस्वी के साथ युगल में 11वर्ष आयु वर्ग की नन्ही ईश्मन सलूजा खेली, नन्हे हर्षवर्धन सिंह राजपूत ने भी अपने खेल से प्रभावित किया। स्पर्धा आयोजन समिति अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह सोलंकी और स्पर्धा सचिव धर्मेश यशलहा ने बताया कि पहली बार मिनी और सब जूनियर वर्ग में जिला रैंकिंग स्पर्धा में 50हजार रुपए इनामी राशि दी जा रही हैं। पहली बार युगल में 32 के ड्रा बने हैं, रोजाना मुकाबले सुबह से देर रात तक हुए।