नौकर ने दो साथियों से करवाई 50 लाख की चोरी:क्राइम सीरियल देख किया प्लान, खरीदे आई फोन; शादी के लिए मैरिज गार्डन में था परिवार
नौकर ने दो साथियों से करवाई 50 लाख की चोरी:क्राइम सीरियल देख किया प्लान, खरीदे आई फोन; शादी के लिए मैरिज गार्डन में था परिवार
रतलाम के डीडी नगर में व्यापारी के घर हुई करीब 50 लाख से अधिक की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। चोरी व्यापारी के घर काम करने वाले नौकर ने अपने दो साथियों से कराई। नौकर को मालूम था कि सेठ के घर बहुत पैसा है। इससे उसकी नीयत डोल गई। चोरी का प्लान क्राइम सीरियल देख किया। फिर अपने दो दोस्तों से चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी के समय नौकर व्यापारी के परिवार के साथ शादी में मौजूद रहा। शनिवार रात शहर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीडी नगर निवासी सुनील पिता माणकलाल मूणत के यहां दो बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर घर के बाहर पड़ोसी की दीवार से लगे पाइप से चढ़ कर पहली मंजिल की पोर्च पर चढ़े थे। यहां से किचन की खिड़की का कांच तोड़ घर में घुसे। घर के बैडरूम में स्थित अलमारी के लॉक को तोड़ कर करीब 400 ग्राम सोने-चांदी के जेवरात, सोने की तीन डली (बिस्किट), चांदी की सात डली (बिस्किट) एवं 12 लाख रुपए चुरा ले गए थे। घटना के समय पूरा परिवार बेटे की शादी में महिला संगीत होने पर मैरिज गार्डन में था। शनिवार रात 12.30 बजे घर आने पर चोरी का पता चला था। अगले दिन रविवार सुबह बेटे की शादी थी। पुलिस ने 24 घंटे में चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की। मामले का खुलासा एसपी अमित कुमार ने सोमवार दोपहर कंट्रोल रूम पर किया।
6 टीम, 500 से अधिक कैमरे देखे
एसपी अमित कुमार ने बताया वारदात के बाद पुलिस ने घटना का सीन रिक्रिएट किया। 6 अलग-अलग टीम बनाई। 500 से अधिक सीसीटीवी खंगाले। शुरू से हमें घर के नौकरों पर शक था। परिजनों ने भी एक नौकर पर शक जताया। पुलिस ने आरोपी नौकर पवन (25) पिता गौतम डोडियार निवासी मोखमपुरा बाजना से पूछताछ की तो वह टूट गया। नौकर ने अपने दो साथियों अनिल (20) पिता रतन डामोर व अमृतलाल (19) पिता भूरालाल देवड़ा दोनों निवासी तेरमा बाउड़ी शिवगढ़ जिला रतलाम का नाम बताए। इन दोनों से चोरी वारदात को अंजाम देना बताया। उज्जैन का टिकट लिया वड़ोदरा की गाड़ी में बैठे
एसपी ने बताया चोरों का क्लू मिलते ही टीम इनके पीछे लगा दी गई। दोनों बदमाशों ने रतलाम से उज्जैन जाने के लिए रेलवे की टिकिट ली। लेकिन वह गलती से वड़ोदरा (गुजरात) की ट्रेन में चढ़ गए। वड़ोदरा होते हुए इंदौर आ गए। इंदौर में चोरी गए रुपयों में से एपल कंपनी के दो आई फोन खरीदे। बचे रुपयों से भी वह खरीददारी करने वाले थे। लेकिन इसके पहले ही इन्हें पकड़ लिया। एसपी कुमार ने बताया दोनों चोरों से पूछताछ की तो इनका कहना था कि आज तक कभी एक साथ इन्होंने इतने रुपए नहीं देखे थे। सारे रुपयों से खरीददारी करने की इन्होंने सोच रखा था। शुरू से नौकर पवन संदेही था
एसपी कुमार ने बताया कि शुरू से ही नौकर पवन संदेही था। एक साल पहले ही वह व्यापारी के यहां घर, दुकान पर काम पर लगा था। घटना वाली रात भी वह व्यापारी के परिवार के साथ शादी में था। ताकि उस पर शक ना जाए। चोरी को लेकर 4 से 5 महीने तक इन्होंने रैकी कर प्लान बनाया। नौकर पहले मजदूरी करता था, उसी दौरान अनिल डामोर व अमृतलाल देवड़ा की दोस्ती हुई थी। चोरी का सामान जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास सोने की 4 डली, चांदी की सिली 6 नग, सोने-चांदी के जेवरात, 2 आई फोन व 10 लाख 50 हजार रुपए समेत 65 लाख रुपए का सामान जब्त कर लिया है। एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की भी अनुशंसा की है। चोरों को पकड़ने में एएसपी राकेश खाखा, ट्रेनी आईपीएस विक्रम अहिरवार, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, डीडी नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया, सब इंस्पेक्टर अमित शर्मा, सायबर सेल प्रभारी राजा तिवारी, हाट की चौकी प्रभारी अनुराग यादव आदि की भूमिका रही।
रतलाम के डीडी नगर में व्यापारी के घर हुई करीब 50 लाख से अधिक की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। चोरी व्यापारी के घर काम करने वाले नौकर ने अपने दो साथियों से कराई। नौकर को मालूम था कि सेठ के घर बहुत पैसा है। इससे उसकी नीयत डोल गई। चोरी का प्लान क्राइम सीरियल देख किया। फिर अपने दो दोस्तों से चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी के समय नौकर व्यापारी के परिवार के साथ शादी में मौजूद रहा। शनिवार रात शहर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीडी नगर निवासी सुनील पिता माणकलाल मूणत के यहां दो बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर घर के बाहर पड़ोसी की दीवार से लगे पाइप से चढ़ कर पहली मंजिल की पोर्च पर चढ़े थे। यहां से किचन की खिड़की का कांच तोड़ घर में घुसे। घर के बैडरूम में स्थित अलमारी के लॉक को तोड़ कर करीब 400 ग्राम सोने-चांदी के जेवरात, सोने की तीन डली (बिस्किट), चांदी की सात डली (बिस्किट) एवं 12 लाख रुपए चुरा ले गए थे। घटना के समय पूरा परिवार बेटे की शादी में महिला संगीत होने पर मैरिज गार्डन में था। शनिवार रात 12.30 बजे घर आने पर चोरी का पता चला था। अगले दिन रविवार सुबह बेटे की शादी थी। पुलिस ने 24 घंटे में चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की। मामले का खुलासा एसपी अमित कुमार ने सोमवार दोपहर कंट्रोल रूम पर किया।
6 टीम, 500 से अधिक कैमरे देखे
एसपी अमित कुमार ने बताया वारदात के बाद पुलिस ने घटना का सीन रिक्रिएट किया। 6 अलग-अलग टीम बनाई। 500 से अधिक सीसीटीवी खंगाले। शुरू से हमें घर के नौकरों पर शक था। परिजनों ने भी एक नौकर पर शक जताया। पुलिस ने आरोपी नौकर पवन (25) पिता गौतम डोडियार निवासी मोखमपुरा बाजना से पूछताछ की तो वह टूट गया। नौकर ने अपने दो साथियों अनिल (20) पिता रतन डामोर व अमृतलाल (19) पिता भूरालाल देवड़ा दोनों निवासी तेरमा बाउड़ी शिवगढ़ जिला रतलाम का नाम बताए। इन दोनों से चोरी वारदात को अंजाम देना बताया। उज्जैन का टिकट लिया वड़ोदरा की गाड़ी में बैठे
एसपी ने बताया चोरों का क्लू मिलते ही टीम इनके पीछे लगा दी गई। दोनों बदमाशों ने रतलाम से उज्जैन जाने के लिए रेलवे की टिकिट ली। लेकिन वह गलती से वड़ोदरा (गुजरात) की ट्रेन में चढ़ गए। वड़ोदरा होते हुए इंदौर आ गए। इंदौर में चोरी गए रुपयों में से एपल कंपनी के दो आई फोन खरीदे। बचे रुपयों से भी वह खरीददारी करने वाले थे। लेकिन इसके पहले ही इन्हें पकड़ लिया। एसपी कुमार ने बताया दोनों चोरों से पूछताछ की तो इनका कहना था कि आज तक कभी एक साथ इन्होंने इतने रुपए नहीं देखे थे। सारे रुपयों से खरीददारी करने की इन्होंने सोच रखा था। शुरू से नौकर पवन संदेही था
एसपी कुमार ने बताया कि शुरू से ही नौकर पवन संदेही था। एक साल पहले ही वह व्यापारी के यहां घर, दुकान पर काम पर लगा था। घटना वाली रात भी वह व्यापारी के परिवार के साथ शादी में था। ताकि उस पर शक ना जाए। चोरी को लेकर 4 से 5 महीने तक इन्होंने रैकी कर प्लान बनाया। नौकर पहले मजदूरी करता था, उसी दौरान अनिल डामोर व अमृतलाल देवड़ा की दोस्ती हुई थी। चोरी का सामान जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास सोने की 4 डली, चांदी की सिली 6 नग, सोने-चांदी के जेवरात, 2 आई फोन व 10 लाख 50 हजार रुपए समेत 65 लाख रुपए का सामान जब्त कर लिया है। एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की भी अनुशंसा की है। चोरों को पकड़ने में एएसपी राकेश खाखा, ट्रेनी आईपीएस विक्रम अहिरवार, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, डीडी नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया, सब इंस्पेक्टर अमित शर्मा, सायबर सेल प्रभारी राजा तिवारी, हाट की चौकी प्रभारी अनुराग यादव आदि की भूमिका रही।