अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ का अन्नकूट महोत्सव:प्लास्टिक एवं डिस्पोजल से मुक्त रहा महोत्सव, भजनों पर झूमे भक्त
अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ का अन्नकूट महोत्सव:प्लास्टिक एवं डिस्पोजल से मुक्त रहा महोत्सव, भजनों पर झूमे भक्त
श्री अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ का अन्नकूट महोत्सव कैट रोड स्थित श्रीदा गार्डन पर आशीष ब्रजवासी एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव के आतिथ्य में संपन्न हुआ। संस्था के संरक्षक किशोर गोयल ने बताया कि संस्था ने संस्कृति को सहेजने और नई पीढ़ी को अवगत कराने के उद्देश्य से पिछले कई वर्षों से लगातार यह आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष संजय गोयनका, महामंत्री विष्णु गोयल एवं संयोजक पिंकेश मोदी ने बताया कि इस अवसर पर खजराना गणेश, खाटू श्याम बाबा, भगवान श्रीनाथजी, सालासर बालाजी के साथ महाराजा अग्रसेन का भी दरबार सजाकर छप्पन भोग समर्पित किए गए। भजन गायक रूपेश शर्मा ने अपने भजनों से समाजबंधुओं को पूरे समय थिरकाया। अन्नकूट में आरती के बाद करीब डेढ़ हजार समाजबंधुओं ने महाप्रसादी का पुण्य लाभ उठाया। कार्यक्रम में खाटू श्याम मंदिर अंबिकापुरी के महामंडलेश्वर स्वामी गोपालदास महाराज, ओमप्रकाश चायवाले, अनिल अग्रवाल, ओमप्रकाश रेतवाले, राजेश बंसल, गोविंद सिंघल, अरविंद बागड़ी, संजय बांकड़ा, संतोष गोयल, पुष्पा गुप्ता, नरेश अग्रवाल एवं मनीष खजांची सहित अनेक समाजबंधु मौजूद थे। इस मौके पर परिसर को डिस्पोजल और प्लास्टिक से पूरी तरह मुक्त रखते हुए प्रयागराज महाकुंभ के लिए एक थैला और एक थाली अभियान के लिए भी संकल्प दिलाया गया।
श्री अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ का अन्नकूट महोत्सव कैट रोड स्थित श्रीदा गार्डन पर आशीष ब्रजवासी एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव के आतिथ्य में संपन्न हुआ। संस्था के संरक्षक किशोर गोयल ने बताया कि संस्था ने संस्कृति को सहेजने और नई पीढ़ी को अवगत कराने के उद्देश्य से पिछले कई वर्षों से लगातार यह आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष संजय गोयनका, महामंत्री विष्णु गोयल एवं संयोजक पिंकेश मोदी ने बताया कि इस अवसर पर खजराना गणेश, खाटू श्याम बाबा, भगवान श्रीनाथजी, सालासर बालाजी के साथ महाराजा अग्रसेन का भी दरबार सजाकर छप्पन भोग समर्पित किए गए। भजन गायक रूपेश शर्मा ने अपने भजनों से समाजबंधुओं को पूरे समय थिरकाया। अन्नकूट में आरती के बाद करीब डेढ़ हजार समाजबंधुओं ने महाप्रसादी का पुण्य लाभ उठाया। कार्यक्रम में खाटू श्याम मंदिर अंबिकापुरी के महामंडलेश्वर स्वामी गोपालदास महाराज, ओमप्रकाश चायवाले, अनिल अग्रवाल, ओमप्रकाश रेतवाले, राजेश बंसल, गोविंद सिंघल, अरविंद बागड़ी, संजय बांकड़ा, संतोष गोयल, पुष्पा गुप्ता, नरेश अग्रवाल एवं मनीष खजांची सहित अनेक समाजबंधु मौजूद थे। इस मौके पर परिसर को डिस्पोजल और प्लास्टिक से पूरी तरह मुक्त रखते हुए प्रयागराज महाकुंभ के लिए एक थैला और एक थाली अभियान के लिए भी संकल्प दिलाया गया।