मंदसौर में मनाया जन औषधि दिवस:सांसद गुर्जर बोले- केंद्र पर बाजार से 90% सस्ती दवाएं; आमजन को मिल रहा लाभ

मंदसौर में प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर उपस्थित रहे। इस दौरान राज्यसभा सांसद गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने मध्यम और गरीब वर्ग को सस्ती और अच्छी दवाइयां उपलब्ध कराने की योजना की सराहना की। पूर्व विधायक सिसोदिया ने बताया कि पिछले 6 माह से जन औषधि केंद्र बाजार से 50 से 90 प्रतिशत कम कीमत पर दवाइयां दे रहा है। वर्तमान में केंद्र पर 300 से ज्यादा दवाइयां और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं। जल्द ही यह संख्या बढ़कर 2000 से अधिक हो जाएगी। जन जागरूकता के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से गांधी चौराहे तक एक रैली निकाली गई। इस रैली में उषा और आशा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और आम नागरिक शामिल हुए।

मंदसौर में मनाया जन औषधि दिवस:सांसद गुर्जर बोले- केंद्र पर बाजार से 90% सस्ती दवाएं; आमजन को मिल रहा लाभ
मंदसौर में प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर उपस्थित रहे। इस दौरान राज्यसभा सांसद गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने मध्यम और गरीब वर्ग को सस्ती और अच्छी दवाइयां उपलब्ध कराने की योजना की सराहना की। पूर्व विधायक सिसोदिया ने बताया कि पिछले 6 माह से जन औषधि केंद्र बाजार से 50 से 90 प्रतिशत कम कीमत पर दवाइयां दे रहा है। वर्तमान में केंद्र पर 300 से ज्यादा दवाइयां और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं। जल्द ही यह संख्या बढ़कर 2000 से अधिक हो जाएगी। जन जागरूकता के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से गांधी चौराहे तक एक रैली निकाली गई। इस रैली में उषा और आशा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और आम नागरिक शामिल हुए।