देवास में एबी रोड स्थित ब्रिज से नीचे गिरी छात्रा:उपचार हेतु लाया गया जिला अस्पताल, पुलिस जांच में जुटी

देवास में शुक्रवार सुबह एबी रोड स्थित ब्रिज से स्कूल जा रही एक छात्रा अचानक नीचे गिर गई। जिसे वहां पर उपस्थित दो पुलिसकर्मी देवास के जिला अस्पताल लेकर आए जिसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार पटेल नगर बावड़ियां में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा आज सुबह अपने स्कूल चिमनाबाई जा रही थी, इसी दौरान वह ब्रिज से नीचे गिर गई जिसके चलते उसे चोट आई है। उपचार हेतु उसे देवास के जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि वह कक्षा 9वीं की छात्रा है और सुबह 7:30 बजे स्कूल के लिए घर से निकली थी। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि वह पैदल जा रही थी या अन्य वाहन से जा रही थी और कैसे गिरी। सूचना के बाद औद्योगिक थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। जहां उसका उपचार जारी है। घटना के बाद से परिजन भी कुछ बता नहीं पा रहे। फिलहाल मामले को पुलिस ने जांच में लिया है।

देवास में एबी रोड स्थित ब्रिज से नीचे गिरी छात्रा:उपचार हेतु लाया गया जिला अस्पताल, पुलिस जांच में जुटी
देवास में शुक्रवार सुबह एबी रोड स्थित ब्रिज से स्कूल जा रही एक छात्रा अचानक नीचे गिर गई। जिसे वहां पर उपस्थित दो पुलिसकर्मी देवास के जिला अस्पताल लेकर आए जिसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार पटेल नगर बावड़ियां में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा आज सुबह अपने स्कूल चिमनाबाई जा रही थी, इसी दौरान वह ब्रिज से नीचे गिर गई जिसके चलते उसे चोट आई है। उपचार हेतु उसे देवास के जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि वह कक्षा 9वीं की छात्रा है और सुबह 7:30 बजे स्कूल के लिए घर से निकली थी। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि वह पैदल जा रही थी या अन्य वाहन से जा रही थी और कैसे गिरी। सूचना के बाद औद्योगिक थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। जहां उसका उपचार जारी है। घटना के बाद से परिजन भी कुछ बता नहीं पा रहे। फिलहाल मामले को पुलिस ने जांच में लिया है।