मकर संक्रांति पर सोनभद्र के बाजारों की बढ़ी रौनक:तिलकुट-लाई की दुकानें सजीं, दुकानदारों को त्योहार से पहले बिक्री बढ़ने की उम्मीद

सोनभद्र में मकर संक्रांति के आगमन पर बाजारों में त्योहारी माहौल दिखाई दे रहा है। दुकानों पर लाई-चूड़ा, गुड़ की पट्टी और तिलकुट की मिठाइयां सजी हुई हैं। दुकानदार ताजा गुड़ की पट्टी और गुड़ में पाग लाई, चूड़ा, तिल के लड्डू बना रहे हैं, जिससे पूरे बाजार में सोंधी महक फैली हुई है। हालांकि, त्योहार नजदीक होने के बावजूद बाजारों में अपेक्षित गतिविधि नहीं दिख रही है। दुकानदार विनोद कुमार गुप्ता के अनुसार, बिक्री संतोषजनक है और 13 जनवरी को ग्राहकों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि रेवड़ी, चूड़ा, गुड़ पट्टी, बादाम पट्टी, तिलकुट सहित विभिन्न त्योहारी सामान उपलब्ध हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति एक प्रमुख त्योहार है। लेकिन इस बार महंगाई ने लोगों की खरीदारी पर असर डाला है। ग्राहकों का कहना है कि पहले घरों में ही तिलकुट और पट्टी बनाई जाती थी। लेकिन अब बाजार से खरीदकर काम चलाना पड़ता है। खरीदारी करने आए राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि हर साल बढ़ती महंगाई से आम नागरिक परेशान हैं। सरकार को इस पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। फिर भी त्योहारी परंपरा को निभाते हुए लोग अपनी क्षमता के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदारों को उम्मीद है कि त्योहार के ठीक पहले बिक्री में तेजी आएगी। क्योंकि लोग त्योहार को पारंपरिक तरीके से मनाने की कोशिश करेंगे। लोग उत्साह के साथ मकर संक्रांति त्योहार मनाना चाहते हैं। लेकिन महंगाई की वजह से बजट के अंदर त्योहार मनाना हमारी मजबूरी है। बजट के अंदर त्योहार मनाना कि हम कोशिश करेंगे। महंगाई में बजट बिल्कुल भी गड़बड़ हो जा रहा है। महंगाई अपने चरण सीमा पर है। समान पिछले वर्ष से इस बार बहुत ज्यादा महंगा हो चुका है। ग्राहक अखिलेश ने बताया कि दिन पर दिन सामानों का रेट बढ़ता जा रहा है। पिछले साल से ज्यादा इस साल महंगाई बढ़ गई है। पहले दो-चार झोला भर के खरीदारी होती थी। इस बार बहुत ही काम महंगाई को देखते हुए खरीदारी करना पड़ रहा है। सिर्फ मकर संक्रांति में चूड़ा गुड्डी नहीं खरीदना होता है। बहुत सी चीजों का ध्यान रखना होता है। जिस वजह से बजट का भी ध्यान रखना हम जैसे मिडिल तबके को रखना पड़ता है।

मकर संक्रांति पर सोनभद्र के बाजारों की बढ़ी रौनक:तिलकुट-लाई की दुकानें सजीं, दुकानदारों को त्योहार से पहले बिक्री बढ़ने की उम्मीद
सोनभद्र में मकर संक्रांति के आगमन पर बाजारों में त्योहारी माहौल दिखाई दे रहा है। दुकानों पर लाई-चूड़ा, गुड़ की पट्टी और तिलकुट की मिठाइयां सजी हुई हैं। दुकानदार ताजा गुड़ की पट्टी और गुड़ में पाग लाई, चूड़ा, तिल के लड्डू बना रहे हैं, जिससे पूरे बाजार में सोंधी महक फैली हुई है। हालांकि, त्योहार नजदीक होने के बावजूद बाजारों में अपेक्षित गतिविधि नहीं दिख रही है। दुकानदार विनोद कुमार गुप्ता के अनुसार, बिक्री संतोषजनक है और 13 जनवरी को ग्राहकों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि रेवड़ी, चूड़ा, गुड़ पट्टी, बादाम पट्टी, तिलकुट सहित विभिन्न त्योहारी सामान उपलब्ध हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति एक प्रमुख त्योहार है। लेकिन इस बार महंगाई ने लोगों की खरीदारी पर असर डाला है। ग्राहकों का कहना है कि पहले घरों में ही तिलकुट और पट्टी बनाई जाती थी। लेकिन अब बाजार से खरीदकर काम चलाना पड़ता है। खरीदारी करने आए राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि हर साल बढ़ती महंगाई से आम नागरिक परेशान हैं। सरकार को इस पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। फिर भी त्योहारी परंपरा को निभाते हुए लोग अपनी क्षमता के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदारों को उम्मीद है कि त्योहार के ठीक पहले बिक्री में तेजी आएगी। क्योंकि लोग त्योहार को पारंपरिक तरीके से मनाने की कोशिश करेंगे। लोग उत्साह के साथ मकर संक्रांति त्योहार मनाना चाहते हैं। लेकिन महंगाई की वजह से बजट के अंदर त्योहार मनाना हमारी मजबूरी है। बजट के अंदर त्योहार मनाना कि हम कोशिश करेंगे। महंगाई में बजट बिल्कुल भी गड़बड़ हो जा रहा है। महंगाई अपने चरण सीमा पर है। समान पिछले वर्ष से इस बार बहुत ज्यादा महंगा हो चुका है। ग्राहक अखिलेश ने बताया कि दिन पर दिन सामानों का रेट बढ़ता जा रहा है। पिछले साल से ज्यादा इस साल महंगाई बढ़ गई है। पहले दो-चार झोला भर के खरीदारी होती थी। इस बार बहुत ही काम महंगाई को देखते हुए खरीदारी करना पड़ रहा है। सिर्फ मकर संक्रांति में चूड़ा गुड्डी नहीं खरीदना होता है। बहुत सी चीजों का ध्यान रखना होता है। जिस वजह से बजट का भी ध्यान रखना हम जैसे मिडिल तबके को रखना पड़ता है।