अशोकनगर के हनुमान मंदिर में चोरी:दान पेटी से 10 हजार रुपए और पीतल के घोड़े ले गए बदमाश

अशोकनगर के देहात थाना क्षेत्र के दियाधारी गांव में बुधवार रात के समय हनुमान मंदिर में चोरी हुई है। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर अंदर रखी दान पेटी से पैसे चोरी कर लिए। साथ ही पास में ही गुफा स्थित सिद्ध बाबा के मंदिर के रखे पीतल के घोड़े भी चुरा लिए। वहां पर लगभग 10 से 12 पीतल के घोड़े रखे थे। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ पड़ा था और दान पेटी खाली थी। हालांकि गर्भग्रह का ताला लगा था। दोपहर के समय देहात थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन को अवगत कराया। फिंगरप्रिंट एवं डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची एसपी के निर्देश पर मौके पर फिंगरप्रिंट एवं डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची। फिंगरप्रिंट लिए गए और तलाशी की गई। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मौके पर एसडीओपी विवेक शर्मा भी पहुंचे और मौका मुआयना किया। देहात थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा ने बताया कि फरियादी मंदिर के पुजारी निलेश पिता जगदीश गोस्वामी निवासी दियाधरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात वह मंदिर का ताला लगाकर आए थे। सुबह पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला। दानपेटी से लगभग 10 हजार रुपए चोरी हुए हैं। निलेश ने गांव के लोगों को भी इसकी जानकारी दी। गांव के लोग मौके पर पहुंचे। एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और चोर की जल्द से जल्द तलाश की जाएगी।

Jul 31, 2025 - 15:52
 0  0
अशोकनगर के हनुमान मंदिर में चोरी:दान पेटी से 10 हजार रुपए और पीतल के घोड़े ले गए बदमाश
अशोकनगर के देहात थाना क्षेत्र के दियाधारी गांव में बुधवार रात के समय हनुमान मंदिर में चोरी हुई है। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर अंदर रखी दान पेटी से पैसे चोरी कर लिए। साथ ही पास में ही गुफा स्थित सिद्ध बाबा के मंदिर के रखे पीतल के घोड़े भी चुरा लिए। वहां पर लगभग 10 से 12 पीतल के घोड़े रखे थे। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ पड़ा था और दान पेटी खाली थी। हालांकि गर्भग्रह का ताला लगा था। दोपहर के समय देहात थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन को अवगत कराया। फिंगरप्रिंट एवं डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची एसपी के निर्देश पर मौके पर फिंगरप्रिंट एवं डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची। फिंगरप्रिंट लिए गए और तलाशी की गई। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मौके पर एसडीओपी विवेक शर्मा भी पहुंचे और मौका मुआयना किया। देहात थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा ने बताया कि फरियादी मंदिर के पुजारी निलेश पिता जगदीश गोस्वामी निवासी दियाधरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात वह मंदिर का ताला लगाकर आए थे। सुबह पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला। दानपेटी से लगभग 10 हजार रुपए चोरी हुए हैं। निलेश ने गांव के लोगों को भी इसकी जानकारी दी। गांव के लोग मौके पर पहुंचे। एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और चोर की जल्द से जल्द तलाश की जाएगी।