सिंगरौली में एक बिल्डिंग चल रहे जुए के दो फड़:पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, यूपी से जुआ खेलने आते थे आरोपी

सिंगरौली जिले की नवानगर थाना पुलिस ने एक बिल्डिंग के दो कमरों में छापा मारकर 10 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को ये सभी ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रुपए नगद और ताश के पत्ते बरामद किए हैं। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के शक्ति नगर इलाके से जुआ खेलने आए थे। शिवम रेजिडेंसी में छापेमारी के दौरान पकड़ाए नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नवानगर रोड के किनारे स्थित शिवम रेजिडेंसी में जुए की फड़ चल रही है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। बिल्डिंग के दो अलग-अलग कमरों में लोग जुआ खेलते हुए पाए गए। उत्तर प्रदेश शक्ति नगर के रहने वाले हैं आरोपी पकड़े गए लोगों में उत्तर प्रदेश शक्ति नगर के नीरज यादव, पिंटू वर्मा, सुमित कुमार भारती, अशरफ अली, पुष्पेंद्र वैश्य, राजकुमार जायसवाल, रवि सिंह, श्रीकांत गुप्ता, सूरज वर्मा और राजाराम साहनी शामिल हैं। राजाराम को उत्तर प्रदेश के शक्तिनगर, मध्य प्रदेश के सिंगरौली और छत्तीसगढ़ इलाके का प्रमुख जुआड़ी माना जाता है। वह पुलिस के छोड़े जाने के बाद वह फिर से कहीं न कहीं जुआ खेलने बैठ जाता है। मौके से 20 हजार रुपए नकद जब्त पुलिस ने मौके से 100 और 500 रुपए के नोटों के रूप में कुल 20 हजार रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि जुआ खिलाने वाला मास्टरमाइंड बबलू जायसवाल है। वह लगातार स्थान बदलकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जुए की फड़ चलाता है। उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और सिंगरौली के आसपास के लोग यहां जुआ खेलने आते हैं।

Jul 31, 2025 - 15:52
 0  0
सिंगरौली में एक बिल्डिंग चल रहे जुए के दो फड़:पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, यूपी से जुआ खेलने आते थे आरोपी
सिंगरौली जिले की नवानगर थाना पुलिस ने एक बिल्डिंग के दो कमरों में छापा मारकर 10 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को ये सभी ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रुपए नगद और ताश के पत्ते बरामद किए हैं। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के शक्ति नगर इलाके से जुआ खेलने आए थे। शिवम रेजिडेंसी में छापेमारी के दौरान पकड़ाए नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नवानगर रोड के किनारे स्थित शिवम रेजिडेंसी में जुए की फड़ चल रही है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। बिल्डिंग के दो अलग-अलग कमरों में लोग जुआ खेलते हुए पाए गए। उत्तर प्रदेश शक्ति नगर के रहने वाले हैं आरोपी पकड़े गए लोगों में उत्तर प्रदेश शक्ति नगर के नीरज यादव, पिंटू वर्मा, सुमित कुमार भारती, अशरफ अली, पुष्पेंद्र वैश्य, राजकुमार जायसवाल, रवि सिंह, श्रीकांत गुप्ता, सूरज वर्मा और राजाराम साहनी शामिल हैं। राजाराम को उत्तर प्रदेश के शक्तिनगर, मध्य प्रदेश के सिंगरौली और छत्तीसगढ़ इलाके का प्रमुख जुआड़ी माना जाता है। वह पुलिस के छोड़े जाने के बाद वह फिर से कहीं न कहीं जुआ खेलने बैठ जाता है। मौके से 20 हजार रुपए नकद जब्त पुलिस ने मौके से 100 और 500 रुपए के नोटों के रूप में कुल 20 हजार रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि जुआ खिलाने वाला मास्टरमाइंड बबलू जायसवाल है। वह लगातार स्थान बदलकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जुए की फड़ चलाता है। उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और सिंगरौली के आसपास के लोग यहां जुआ खेलने आते हैं।