अयोध्या में 472 पहुंची डेंगू मरीजों की संख्या:18 नये मरीज, शहर के मुकाबले ग्रामीण में संक्रमित हो रहे लोग
अयोध्या में 472 पहुंची डेंगू मरीजों की संख्या:18 नये मरीज, शहर के मुकाबले ग्रामीण में संक्रमित हो रहे लोग
अयोध्या में डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डेंगू के डंक ने शनिवार को 18 नये मरीजों पर अपना असर दिखाया है । इन मरीजों में आठ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पांच मसौधा, सोहावल व हैरिंग्टनगंज के दो-दो, पूराबाजार का एक मरीज शामिल है। तक जिले में डेंगू से 472 बीमार हो चुके है। जिसमें 436 ठीक हो गये है। अभी तक मिले मरीजों में शहरी क्षेत्र के 215 व ग्रामीण क्षेत्र के 257 मरीज शामिल है। जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में डेंगू के 36 मरीजों का इलाज चल रहा है। डेंगू के मरीज आने की रफ्तार नवम्बर माह में कम नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार एक से आठ नवम्बर के बीच डेंगू के 60 नये मरीज आ चुके है। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में लोग डेंगू का इलाज करा रहे है। शहरी इलाको की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के डंक का असर ज्यादा है। डेंगू के साथ कई मरीजों में टायफाइड इस समय डेंगू के साथ कई मरीजों में टायफाइड भी मिल रहा है। जिन्हें उल्टी, दस्त की समस्या भी सामने आ रही है। वहीं दूसरी ओर डेंगू को लेकर लोगो में जागरुकता की कमी नजर आ रही है। डेंगू के लक्षण मिलने के बाद भी कई मरीज इसे सामान्य बुखार समझते हुए अपना इलाज खुद से कर रहे है। हालत बिगड़ जाने के बाद वह अस्पताल आते है। जिला एपीडिमियोलॉजिस्ट डा. अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि सीएमओ कार्यालय से लगातार डेंगू को लेकर मानीटरिंग की जाती है। जहां डेंगू के मरीज आते है। वहां फागिंग समेत अन्य कार्यवाही होती है। उन्होंने बताया कि डेंगू को लेकर तीमारदारों व अन्य लोगो को जागरुक किया जा रहा है।
अयोध्या में डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डेंगू के डंक ने शनिवार को 18 नये मरीजों पर अपना असर दिखाया है । इन मरीजों में आठ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पांच मसौधा, सोहावल व हैरिंग्टनगंज के दो-दो, पूराबाजार का एक मरीज शामिल है। तक जिले में डेंगू से 472 बीमार हो चुके है। जिसमें 436 ठीक हो गये है। अभी तक मिले मरीजों में शहरी क्षेत्र के 215 व ग्रामीण क्षेत्र के 257 मरीज शामिल है। जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में डेंगू के 36 मरीजों का इलाज चल रहा है। डेंगू के मरीज आने की रफ्तार नवम्बर माह में कम नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार एक से आठ नवम्बर के बीच डेंगू के 60 नये मरीज आ चुके है। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में लोग डेंगू का इलाज करा रहे है। शहरी इलाको की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के डंक का असर ज्यादा है। डेंगू के साथ कई मरीजों में टायफाइड इस समय डेंगू के साथ कई मरीजों में टायफाइड भी मिल रहा है। जिन्हें उल्टी, दस्त की समस्या भी सामने आ रही है। वहीं दूसरी ओर डेंगू को लेकर लोगो में जागरुकता की कमी नजर आ रही है। डेंगू के लक्षण मिलने के बाद भी कई मरीज इसे सामान्य बुखार समझते हुए अपना इलाज खुद से कर रहे है। हालत बिगड़ जाने के बाद वह अस्पताल आते है। जिला एपीडिमियोलॉजिस्ट डा. अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि सीएमओ कार्यालय से लगातार डेंगू को लेकर मानीटरिंग की जाती है। जहां डेंगू के मरीज आते है। वहां फागिंग समेत अन्य कार्यवाही होती है। उन्होंने बताया कि डेंगू को लेकर तीमारदारों व अन्य लोगो को जागरुक किया जा रहा है।