मैहर में ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत:बिना नंबर प्लेट के वाहन से पहचान में आ रही परेशानी

मैहर-बरही रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सरला नगर सीमेंट फैक्टरी के पास भदनपुर की घाटी उतरते समय हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली मैहर से भदनपुर की ओर जा रही थी। उस पर सीमेंट की ईंटें लदी हुई थीं। घाटी से उतरते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। बदेरा थाना प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रैक्टर को सीधा किया गया। ट्रैक्टर पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को मौके पर ना तो ट्रैक्टर पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर मिला और न ही मृतकों के पास कोई पहचान पत्र। इस कारण उनकी शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान स्थापित करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है, ताकि उनके परिजनों को सूचित किया जा सके।

Jul 31, 2025 - 15:52
 0  0
मैहर में ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत:बिना नंबर प्लेट के वाहन से पहचान में आ रही परेशानी
मैहर-बरही रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सरला नगर सीमेंट फैक्टरी के पास भदनपुर की घाटी उतरते समय हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली मैहर से भदनपुर की ओर जा रही थी। उस पर सीमेंट की ईंटें लदी हुई थीं। घाटी से उतरते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। बदेरा थाना प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रैक्टर को सीधा किया गया। ट्रैक्टर पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को मौके पर ना तो ट्रैक्टर पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर मिला और न ही मृतकों के पास कोई पहचान पत्र। इस कारण उनकी शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान स्थापित करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है, ताकि उनके परिजनों को सूचित किया जा सके।