रतलाम में आज 5 घंटे बिजली कटौती:नगर पालिका निगम, जिला पंचायत कार्यालय समेत 20 से ज्यादा क्षेत्र होंगे प्रभावित

बिजली कंपनी शहर में लगातार मेंटेनेंस का काम कर रही है। इसके चलते आज को पोस्ट ऑफिस फीडर से जुड़ी 11केवी लाइन से जुड़े पोल व पुराने तार की जगह नए तार बदलने का कार्य किया जाएगा। इस वजह से फीडर से जुड़े आधे क्षेत्रों में लाइट की सप्लाई बंद रहेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक मोची पूरा, पैलेस रोड, नगर पालिका निगम, जिला पंचयात ऑफिस, आजाद थाना, हाथी खाना, लोक निर्माण विभाग, श्री मालीवास, धानमंडी, डालू मोती बाजार, पैलेस रोड, थावरिया बाजार, महलवाड़ा, जैन कॉलोनी, विशाल मेगा मार्ट, सैलाना बस स्टैंड, कबाड़े वाली गली, शहीद चौक, अंडा गली नाहरपूरा, ब्लड बैंक, ऑर्ट्स एंड साइंस कॉलेज आदि क्षेत्रों में सप्लाई नहीं होगी।

रतलाम में आज 5 घंटे बिजली कटौती:नगर पालिका निगम, जिला पंचायत कार्यालय समेत 20 से ज्यादा क्षेत्र होंगे प्रभावित
बिजली कंपनी शहर में लगातार मेंटेनेंस का काम कर रही है। इसके चलते आज को पोस्ट ऑफिस फीडर से जुड़ी 11केवी लाइन से जुड़े पोल व पुराने तार की जगह नए तार बदलने का कार्य किया जाएगा। इस वजह से फीडर से जुड़े आधे क्षेत्रों में लाइट की सप्लाई बंद रहेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक मोची पूरा, पैलेस रोड, नगर पालिका निगम, जिला पंचयात ऑफिस, आजाद थाना, हाथी खाना, लोक निर्माण विभाग, श्री मालीवास, धानमंडी, डालू मोती बाजार, पैलेस रोड, थावरिया बाजार, महलवाड़ा, जैन कॉलोनी, विशाल मेगा मार्ट, सैलाना बस स्टैंड, कबाड़े वाली गली, शहीद चौक, अंडा गली नाहरपूरा, ब्लड बैंक, ऑर्ट्स एंड साइंस कॉलेज आदि क्षेत्रों में सप्लाई नहीं होगी।