शाहजहांपुर में पिता से परेशान बेटे ने लगाई आग:बोला-बीड़ी से लगी आग, कमरे का सामान जला; शराब पीकर पिता देता है गाली
शाहजहांपुर में पिता से परेशान बेटे ने लगाई आग:बोला-बीड़ी से लगी आग, कमरे का सामान जला; शराब पीकर पिता देता है गाली
शाहजहांपुर में एक युवक ने पारिवारिक परेशानी से तंग आकर अपने मकान की ऊपरी मंजिल में आग लगा दी। थाना सदर बाजार क्षेत्र के गदियाना चुंगी निवासी विशाल ने रविवार देर रात यह कदम उठाया। स्थानीय लोगों ने मकान से निकल रहे धुएं को देखकर दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं युवक को बचा लिया। हालांकि कमरे में रखा कुछ सामान जल गया। विशाल ने शुरुआत में बताया कि उसके पिता रोज शराब पीकर घर में गाली-गलौज करते हैं। इससे वह मानसिक रूप से परेशान था और तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो विशाल ने अपना बयान बदल दिया। उसने कहा कि वह ऊपरी मंजिल पर बीड़ी पी रहा था और जल्दबाजी में बीड़ी फेंकने से चारपाई में आग लग गई। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
शाहजहांपुर में एक युवक ने पारिवारिक परेशानी से तंग आकर अपने मकान की ऊपरी मंजिल में आग लगा दी। थाना सदर बाजार क्षेत्र के गदियाना चुंगी निवासी विशाल ने रविवार देर रात यह कदम उठाया। स्थानीय लोगों ने मकान से निकल रहे धुएं को देखकर दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं युवक को बचा लिया। हालांकि कमरे में रखा कुछ सामान जल गया। विशाल ने शुरुआत में बताया कि उसके पिता रोज शराब पीकर घर में गाली-गलौज करते हैं। इससे वह मानसिक रूप से परेशान था और तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो विशाल ने अपना बयान बदल दिया। उसने कहा कि वह ऊपरी मंजिल पर बीड़ी पी रहा था और जल्दबाजी में बीड़ी फेंकने से चारपाई में आग लग गई। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।