सतना में करंट से मादा हाइना और सियार की मौत:डॉग स्क्वॉड की मदद से पकड़ाया आरोपी, घर से जीआई तार बरामद
सतना में करंट से मादा हाइना और सियार की मौत:डॉग स्क्वॉड की मदद से पकड़ाया आरोपी, घर से जीआई तार बरामद
सतना के उचेहरा वन परिक्षेत्र की महाराजपुर बीट में बुधवार सुबह एक मादा हाइना (लकड़बग्घा) और मादा सियार के शव मिले। प्राथमिक जांच में पता चला कि दोनों जानवरों की मौत करंट लगने से हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ डॉ. लाल सुधाकर सिंह और उचेहरा रेंजर सचिन नामदेव डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड के कुत्ते स्पार्टन ने घटनास्थल से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित भैयालाल कोल के घर तक का रास्ता दिखाया। इस दौरान मुख्य संदेही भैयालाल का 26 वर्षीय बेटा धीरू घर के पिछले दरवाजे से भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे खेत से पकड़ लिया गया। दोनों जानवरों का अंतिम संस्कार किया गया पूछताछ के दौरान आरोपी ने 35 खूंटियां और 400 मीटर जीआई तार झाड़ियों से बरामद कराया। जू सेंटर के पशु डॉ. नीतिन गुप्ता और उचेहरा पशु अस्पताल के डॉ. ऋषभ के अनुसार, दोनों वन्य प्राणियों की मौत करीब 48 घंटे पहले हुई थी। पोस्टमॉर्टम के बाद सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों जानवरों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। रेंजर के अनुसार, धीरू पर पहले से भी कई वन अपराध दर्ज हैं। इस मामले में तीन अन्य संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है।
सतना के उचेहरा वन परिक्षेत्र की महाराजपुर बीट में बुधवार सुबह एक मादा हाइना (लकड़बग्घा) और मादा सियार के शव मिले। प्राथमिक जांच में पता चला कि दोनों जानवरों की मौत करंट लगने से हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ डॉ. लाल सुधाकर सिंह और उचेहरा रेंजर सचिन नामदेव डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड के कुत्ते स्पार्टन ने घटनास्थल से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित भैयालाल कोल के घर तक का रास्ता दिखाया। इस दौरान मुख्य संदेही भैयालाल का 26 वर्षीय बेटा धीरू घर के पिछले दरवाजे से भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे खेत से पकड़ लिया गया। दोनों जानवरों का अंतिम संस्कार किया गया पूछताछ के दौरान आरोपी ने 35 खूंटियां और 400 मीटर जीआई तार झाड़ियों से बरामद कराया। जू सेंटर के पशु डॉ. नीतिन गुप्ता और उचेहरा पशु अस्पताल के डॉ. ऋषभ के अनुसार, दोनों वन्य प्राणियों की मौत करीब 48 घंटे पहले हुई थी। पोस्टमॉर्टम के बाद सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों जानवरों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। रेंजर के अनुसार, धीरू पर पहले से भी कई वन अपराध दर्ज हैं। इस मामले में तीन अन्य संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है।