सागर में आज 4 घंटे बिजली कटौती:33 और 11 केवी फीडर का होगा मेंटेनेंस, सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक सप्लाई बंद

सागर में बारिश के बाद बिजली कंपनी पोस्ट मानसून मेंटेनेंस कर रही है। जिसके तहत रविवार को 33 व 11 केवी सिविल लाइन सब स्टेशन में विधुत सुधार कार्य किया जाना है। मेंटेनेंस के चलते सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33 व 11 केवी सिविल लाइन सब स्टेशन निकलने वाले सभी फीडर से संबंधित क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बाधित होगी। इस दौरान 11 केवी राधा तिराहा फीडर, 11केवी तिलकगंज फीडर, 11 केवी कलेक्टरेट फीडर, 11 केवी कैंट और 11केवी न्यू सदर से संबंधित सभी क्षेत्रों में 4 घंटे बिजली बंद रहेगी। रविवार को सिविल लाइन चौराहा, दीपक होटल, कलेक्टर ऑफिस, जीएडी कॉलोनी, जिला पंचायत ऑफिस, कालीचरण चौराहा, कैंट, 26, 27, 28 नंबर रेलवे फाटक, चिरई कॉलोनी, परेड मंदिर, हेग रॉड, कान्वेंट स्कूल, कलेक्टर बंगला, एसपी बंगला, पोस्ट ऑफिस, तिलक गंज, झूला तिगड्डा, महेंद्र मिल, शुक्रवारी, डिंपल पेट्रोल पंप, मलैया ट्रैक्टर, राधा तिगड्डा, गुजरती बाजार, वर्णी कॉलोनी, पुरानी सब्जी मंडी आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। बिजली संबंधी शिकायतों के लिए उपभोक्ता 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।

सागर में आज 4 घंटे बिजली कटौती:33 और 11 केवी फीडर का होगा मेंटेनेंस, सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक सप्लाई बंद
सागर में बारिश के बाद बिजली कंपनी पोस्ट मानसून मेंटेनेंस कर रही है। जिसके तहत रविवार को 33 व 11 केवी सिविल लाइन सब स्टेशन में विधुत सुधार कार्य किया जाना है। मेंटेनेंस के चलते सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33 व 11 केवी सिविल लाइन सब स्टेशन निकलने वाले सभी फीडर से संबंधित क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बाधित होगी। इस दौरान 11 केवी राधा तिराहा फीडर, 11केवी तिलकगंज फीडर, 11 केवी कलेक्टरेट फीडर, 11 केवी कैंट और 11केवी न्यू सदर से संबंधित सभी क्षेत्रों में 4 घंटे बिजली बंद रहेगी। रविवार को सिविल लाइन चौराहा, दीपक होटल, कलेक्टर ऑफिस, जीएडी कॉलोनी, जिला पंचायत ऑफिस, कालीचरण चौराहा, कैंट, 26, 27, 28 नंबर रेलवे फाटक, चिरई कॉलोनी, परेड मंदिर, हेग रॉड, कान्वेंट स्कूल, कलेक्टर बंगला, एसपी बंगला, पोस्ट ऑफिस, तिलक गंज, झूला तिगड्डा, महेंद्र मिल, शुक्रवारी, डिंपल पेट्रोल पंप, मलैया ट्रैक्टर, राधा तिगड्डा, गुजरती बाजार, वर्णी कॉलोनी, पुरानी सब्जी मंडी आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। बिजली संबंधी शिकायतों के लिए उपभोक्ता 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।