सीएम आज करेंगे मां नर्मदा प्रतिमा का अनावरण:इंदौर में उद्गम से समुद्र तक पहुंचने की यात्रा का ब्योरा दिखेगा, कल निकलेगी संदेश यात्रा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम इंदौर आएंगे। वे पश्चिमी रिंग रोड पर बनी मां नर्मदा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री इस चौराहे के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे भेड़ाघाट से मां नर्मदा की पूरी यात्रा और उसके अलग-अलग स्वरूपों को दिखाने वाली झांकियों का अवलोकन भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे दोपहर 12:35 बजे हेलिकॉप्टर से बड़वानी जिले के सेंधवा के लिए रवाना होंगे। वहां के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 4:10 बजे वे फिर इंदौर लौटेंगे। इंदौर में वे कलारिया गांव में शाम 4:25 बजे एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 5:00 बजे रेती मंडी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के बाद वे शाम 6:00 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। रविवार को निकलेगी मां नर्मदा संदेश यात्रा इंदौर के लालबाग परिसर (नर्मदा परिसर) में 11 और 12 जनवरी को नार्मदीय ब्राह्मण समाज का समागम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन प्रदेश में पहली बार हो रहा है, जिसमें मां नर्मदा के संरक्षण का संकल्प लिया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इस समागम में देश-विदेश से 10 हजार से अधिक समाजजन शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह दो दिवसीय आयोजन रविवार को समाप्त होगा। रविवार सुबह 10 बजे फूटी कोठी चौराहा स्थित पुखराज पैलेस से मां नर्मदा संदेश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा महू नाका होते हुए लालबाग परिसर पहुंचेगी। समापन दिवस पर दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

सीएम आज करेंगे मां नर्मदा प्रतिमा का अनावरण:इंदौर में उद्गम से समुद्र तक पहुंचने की यात्रा का ब्योरा दिखेगा, कल निकलेगी संदेश यात्रा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम इंदौर आएंगे। वे पश्चिमी रिंग रोड पर बनी मां नर्मदा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री इस चौराहे के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे भेड़ाघाट से मां नर्मदा की पूरी यात्रा और उसके अलग-अलग स्वरूपों को दिखाने वाली झांकियों का अवलोकन भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे दोपहर 12:35 बजे हेलिकॉप्टर से बड़वानी जिले के सेंधवा के लिए रवाना होंगे। वहां के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 4:10 बजे वे फिर इंदौर लौटेंगे। इंदौर में वे कलारिया गांव में शाम 4:25 बजे एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 5:00 बजे रेती मंडी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के बाद वे शाम 6:00 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। रविवार को निकलेगी मां नर्मदा संदेश यात्रा इंदौर के लालबाग परिसर (नर्मदा परिसर) में 11 और 12 जनवरी को नार्मदीय ब्राह्मण समाज का समागम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन प्रदेश में पहली बार हो रहा है, जिसमें मां नर्मदा के संरक्षण का संकल्प लिया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इस समागम में देश-विदेश से 10 हजार से अधिक समाजजन शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह दो दिवसीय आयोजन रविवार को समाप्त होगा। रविवार सुबह 10 बजे फूटी कोठी चौराहा स्थित पुखराज पैलेस से मां नर्मदा संदेश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा महू नाका होते हुए लालबाग परिसर पहुंचेगी। समापन दिवस पर दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा।