सीधी; कुसमी SDM ने कोडार नहर का निरीक्षण:अधिकारियों को दिए मरम्मत करने के निर्देश; ग्रामीणों से की चर्चा

सीधी जिले का आदिवासी ब्लॉक कुसमी लगातार अव्यवस्थाओं में अव्वल रहा है। क्योंकि यहां व्यवस्थाएं सुधारने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते 5 सालों से कोडार बांध की नहर से पानी की सप्लाई नहर टूट जाने से बंद थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारी एसडीएम और कलेक्टर से की। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई थी और ना तो कोई भी अधिकारी इसे देखने तक आया था। इस बार कुसमी की एसडीएम से ग्रामीणों ने शिकायत की थी और इसे मरम्मत कराने की मांग की थी। जिसके बाद कुसमी एसडीएम प्रिया पाठक ने कोड़ार बांध और नहर का मंगलवार के दिन दोपहर 1 बजे निरीक्षण किया है। साथ ही ग्रामीणों से बातचीत करते हुए सिंचाई विभाग को जल्द से जल्द नहर के मरम्मत को कराने और पानी की सप्लाई देने के निर्देश दिए हैं। 200 किसान होंगे लाभान्वित ग्रामीण राम प्यारे सिंह ने बताया कि इससे टूटी हुई नहर का अगर मरम्मत कार्य करा दिया जाता है। तो लगभग 200 किसान नहर के माध्यम से अपनी खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। इसकी वजह से यहां काफी मात्रा में अनाज का उत्पादन बढ़ जाएगा। हालांकि एसडीएम के आने के बाद लोगों की उम्मीद जगी है। हम इसे मरम्मत कार्य को पूर्ण कराने के लिए एसडीएम से बातें कह रहे हैं। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान मौके पर कोडार सरपंच सीता अखंड सिंह, कोडार,पटवारी सीपी सिंह, कुसमी भाजपा मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप प्रदीप पनिका सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

सीधी; कुसमी SDM ने कोडार नहर का निरीक्षण:अधिकारियों को दिए मरम्मत करने के निर्देश; ग्रामीणों से की चर्चा
सीधी जिले का आदिवासी ब्लॉक कुसमी लगातार अव्यवस्थाओं में अव्वल रहा है। क्योंकि यहां व्यवस्थाएं सुधारने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते 5 सालों से कोडार बांध की नहर से पानी की सप्लाई नहर टूट जाने से बंद थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारी एसडीएम और कलेक्टर से की। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई थी और ना तो कोई भी अधिकारी इसे देखने तक आया था। इस बार कुसमी की एसडीएम से ग्रामीणों ने शिकायत की थी और इसे मरम्मत कराने की मांग की थी। जिसके बाद कुसमी एसडीएम प्रिया पाठक ने कोड़ार बांध और नहर का मंगलवार के दिन दोपहर 1 बजे निरीक्षण किया है। साथ ही ग्रामीणों से बातचीत करते हुए सिंचाई विभाग को जल्द से जल्द नहर के मरम्मत को कराने और पानी की सप्लाई देने के निर्देश दिए हैं। 200 किसान होंगे लाभान्वित ग्रामीण राम प्यारे सिंह ने बताया कि इससे टूटी हुई नहर का अगर मरम्मत कार्य करा दिया जाता है। तो लगभग 200 किसान नहर के माध्यम से अपनी खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। इसकी वजह से यहां काफी मात्रा में अनाज का उत्पादन बढ़ जाएगा। हालांकि एसडीएम के आने के बाद लोगों की उम्मीद जगी है। हम इसे मरम्मत कार्य को पूर्ण कराने के लिए एसडीएम से बातें कह रहे हैं। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान मौके पर कोडार सरपंच सीता अखंड सिंह, कोडार,पटवारी सीपी सिंह, कुसमी भाजपा मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप प्रदीप पनिका सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।