क्रिसमस उत्सव में ’’शेयरिंग इज केयरिंग’’ का संदेश:’’सेपलिंग्स स्कूल’’ एवं स्वामी विवेकानन्द इंग्लिश स्कूल में सेंटा ने बांटे बच्चों को गिफ्ट

11 माईल गार्डन सिटी स्थित सेपलिंग्स स्कूल एवं स्वामी विवेकानन्द इंग्लिश स्कूल के नन्हें बच्चों ने स्कूल परिसर में क्रिसमस उत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में क्रिसमस ट्री को सजाया गया, वहीं बच्चों को ’’शेयरिंग इज केयरिंग’’ का महत्व समझाने के उद्देश्य से जरुरतमंद बच्चों को स्वेटर, खिलौने, केक और मिठाइयाँ बांटी गई। कार्यक्रम में सेंटा क्लॉज ने बच्चों को गिफ्ट बांटे वहीं बच्चों ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने इस कार्यक्रम में बड़े उत्साह से भाग लिया। इस दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। इस अवसर पर हर्षिनी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन से नेहा ममतानी एवं उनके 31 बच्चे मौजूद रहे, साथ ही पर्यावरणविद् एवं समाजसेविका मीता वाधबा भी शामिल थीं। इन सबने क्रिसमस उत्सव में भाग लिया और इसे और भी यादगार बना दिया।

Dec 24, 2024 - 12:45
 0  9
क्रिसमस उत्सव में ’’शेयरिंग इज केयरिंग’’ का संदेश:’’सेपलिंग्स स्कूल’’ एवं स्वामी विवेकानन्द इंग्लिश स्कूल में सेंटा ने बांटे बच्चों को गिफ्ट
11 माईल गार्डन सिटी स्थित सेपलिंग्स स्कूल एवं स्वामी विवेकानन्द इंग्लिश स्कूल के नन्हें बच्चों ने स्कूल परिसर में क्रिसमस उत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में क्रिसमस ट्री को सजाया गया, वहीं बच्चों को ’’शेयरिंग इज केयरिंग’’ का महत्व समझाने के उद्देश्य से जरुरतमंद बच्चों को स्वेटर, खिलौने, केक और मिठाइयाँ बांटी गई। कार्यक्रम में सेंटा क्लॉज ने बच्चों को गिफ्ट बांटे वहीं बच्चों ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने इस कार्यक्रम में बड़े उत्साह से भाग लिया। इस दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। इस अवसर पर हर्षिनी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन से नेहा ममतानी एवं उनके 31 बच्चे मौजूद रहे, साथ ही पर्यावरणविद् एवं समाजसेविका मीता वाधबा भी शामिल थीं। इन सबने क्रिसमस उत्सव में भाग लिया और इसे और भी यादगार बना दिया।