स्कूलों में लाइट व्यवस्था के लिए 52 लाख रुपए जारी:निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय ने हर स्कूल को 20 हजार रुपए देने का दिया निर्देश

मऊगंज जिले के सभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में लाइटिंग व्यवस्था के लिए निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय ने 52 लाख रुपए जारी किए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, रीवा और मऊगंज जिले के सभी विकास करों में से गगेंव को 7.20 लाख 36 स्कूलों के लिए जारी किए गए हैं। इसी तरह मऊगंज जिले के हनुमना विकासखंड को 5 लाख, जवां 5 लाख, मऊगंज 4.20 लाख, नईगढ़ी विकासखंड के लिए 4 लाख, रायपुर कर्चुलियान 5.60 लाख, रीवा 9.40 लाख, सिरमौर 6.80 लाख और त्यौंथर विकासखंड को 4.80 लाख सहित कुल 52 लाख की राशि सभी विकासखंड के बीईओ के खातों में जारी की जा चुकी है। इस राशि से कुल 260 हायर सेकेंडरी और हाई स्कूलों में बेहतर ढंग से लाइट की व्यवस्था की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हाल में 20 हजार रुपए प्रति विद्यालय के अनुपात से विकासखंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खातों में यह राशि जारी कर दी गई है।31 दिसंबर तक वह अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं।

स्कूलों में लाइट व्यवस्था के लिए 52 लाख रुपए जारी:निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय ने हर स्कूल को 20 हजार रुपए देने का दिया निर्देश
मऊगंज जिले के सभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में लाइटिंग व्यवस्था के लिए निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय ने 52 लाख रुपए जारी किए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, रीवा और मऊगंज जिले के सभी विकास करों में से गगेंव को 7.20 लाख 36 स्कूलों के लिए जारी किए गए हैं। इसी तरह मऊगंज जिले के हनुमना विकासखंड को 5 लाख, जवां 5 लाख, मऊगंज 4.20 लाख, नईगढ़ी विकासखंड के लिए 4 लाख, रायपुर कर्चुलियान 5.60 लाख, रीवा 9.40 लाख, सिरमौर 6.80 लाख और त्यौंथर विकासखंड को 4.80 लाख सहित कुल 52 लाख की राशि सभी विकासखंड के बीईओ के खातों में जारी की जा चुकी है। इस राशि से कुल 260 हायर सेकेंडरी और हाई स्कूलों में बेहतर ढंग से लाइट की व्यवस्था की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हाल में 20 हजार रुपए प्रति विद्यालय के अनुपात से विकासखंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खातों में यह राशि जारी कर दी गई है।31 दिसंबर तक वह अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं।