बालाघाट के बिसोनी में 4 साल बाद नलजल योजना शुरू:उपसरपंच के 3 दिन के अनशन पर SDM पहुंचे; 48 घंटे PHE करेगा पूरा काम
बालाघाट जिले के लांजी जनपद की ग्राम पंचायत बिसोनी में चार साल से बंद पड़ी नलजल योजना अब शुरू हो गई है। इस योजना को शुरू कराने के लिए उपसरपंच पवन कश्यप को तीन दिन का अनशन करना पड़ा। ग्राम के दखनीटोला में चार साल पहले पानी की टंकी बनाई गई थी। इसके साथ पाइपलाइन भी बिछाई गई थी। लेकिन योजना शुरू नहीं होने से ग्रामीणों को हैंडपंप से पानी लाना पड़ता था। पेयजल समस्या के समाधान के लिए उपसरपंच पवन कश्यप 15 अप्रैल की शाम से भूख हड़ताल पर बैठे। 16 अप्रैल को उनकी तबीयत खराब हो गई। लांजी स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने जांच कर चिंता जताई। गुरुवार को एसडीएम कमलसिंह सिंहसार मौके पर पहुंचे। उन्होंने उपसरपंच को जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया। एसडीएम ने पीएचई विभाग को दो दिन में काम पूरा करने के निर्देश दिए। समय सीमा में काम पूरा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। पाइपलाइन से पानी की सप्लाई शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। अनशन स्थल की तस्वीरें...
