जैन मंदिर से चोरी हुई मूर्तियां और नकदी बरामद:झाबुआ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जैन मंदिर से चोरी हुई मूर्तियां और नकदी बरामद:झाबुआ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
झाबुआ के पिटोल चौकी स्थित जैन मंदिर में हुई चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। 10-11 अप्रैल की रात को चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने मंदिर से भगवान नागेश्वर पार्श्वनाथ की पाषाण प्रतिमा, दो पीतल की छोटी प्रतिमाएं, पीतल की आरती और थाल चुराए। इसके अलावा भगवान के कृत्रिम आभूषण, 6 कृत्रिम छत्र और दो दान पेटियां भी ले गए। दान पेटियों में रखे करीब 10 हजार रुपए भी चोरी हुए। एसपी पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे और रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी रमेशचंद्र भास्करे के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला आरोपी दिनेश (पिता बदिया डामोर) ग्राम कयडावद बड़ी का रहने वाला है। दूसरा आरोपी कालू (पिता पारू भुरिया) ग्राम काचला का निवासी है। आरोपियों से दो हार, चोरी में इस्तेमाल की गई लोहे की टामी और चुराए गए पैसों में से 520 रुपए बरामद किए गए हैं।
झाबुआ के पिटोल चौकी स्थित जैन मंदिर में हुई चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। 10-11 अप्रैल की रात को चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने मंदिर से भगवान नागेश्वर पार्श्वनाथ की पाषाण प्रतिमा, दो पीतल की छोटी प्रतिमाएं, पीतल की आरती और थाल चुराए। इसके अलावा भगवान के कृत्रिम आभूषण, 6 कृत्रिम छत्र और दो दान पेटियां भी ले गए। दान पेटियों में रखे करीब 10 हजार रुपए भी चोरी हुए। एसपी पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे और रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी रमेशचंद्र भास्करे के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला आरोपी दिनेश (पिता बदिया डामोर) ग्राम कयडावद बड़ी का रहने वाला है। दूसरा आरोपी कालू (पिता पारू भुरिया) ग्राम काचला का निवासी है। आरोपियों से दो हार, चोरी में इस्तेमाल की गई लोहे की टामी और चुराए गए पैसों में से 520 रुपए बरामद किए गए हैं।