पोल वॉल्ट में 5.35 मीटर की छलांग:MP के देव मीणा ने तोड़ा अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड; कोच्चि में जीता गोल्ड मेडल

28वीं राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मंगलवार को मध्यप्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी के पोल‑वॉल्ट देव मीणा ने इतिहास रच दिया। 22 वर्षीय देव ने 5.35 मीटर ऊंची छलांग लगाकर न केवल स्वर्ण पदक जीता, बल्कि अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड (5.32 मी) तोड़ते हुए नया कीर्तिमान भी गढ़ दिया। बता दें कि प्रतियोगिता 21‑24 अप्रैल तक कोच्चि के मारिन ड्राइव स्टेडियम में चल रही है। खेल मंत्री ने दी बधाई प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पोल वोल्ट खिलाड़ी देव मीणा को बधाई दी है, उन्होंने देव मीणा की सराहना करते हुए कहा कि देव ने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। देव प्रदेश के नये स्टार बन गए हैं। उन्होंने 5.35 मी की छलांग लगाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है।

पोल वॉल्ट में 5.35 मीटर की छलांग:MP के देव मीणा ने तोड़ा अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड; कोच्चि में जीता गोल्ड मेडल
28वीं राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मंगलवार को मध्यप्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी के पोल‑वॉल्ट देव मीणा ने इतिहास रच दिया। 22 वर्षीय देव ने 5.35 मीटर ऊंची छलांग लगाकर न केवल स्वर्ण पदक जीता, बल्कि अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड (5.32 मी) तोड़ते हुए नया कीर्तिमान भी गढ़ दिया। बता दें कि प्रतियोगिता 21‑24 अप्रैल तक कोच्चि के मारिन ड्राइव स्टेडियम में चल रही है। खेल मंत्री ने दी बधाई प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पोल वोल्ट खिलाड़ी देव मीणा को बधाई दी है, उन्होंने देव मीणा की सराहना करते हुए कहा कि देव ने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। देव प्रदेश के नये स्टार बन गए हैं। उन्होंने 5.35 मी की छलांग लगाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है।