बड़वानी के श्मशान घाट में मिली सिर कटी लाश:नदी और झाड़ियों में सिर तलाश रही पुलिस, शर्ट और अंडरबियर से हो रही पहचान की कोशिश

बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की बिना सिर की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह लाश ग्राम पंचायत बुदी के ग्राम मेघा में गोई नदी के पास स्थित श्मशान घाट में मिली है। थाना प्रभारी रोहित पाटीदार के अनुसार, शनिवार रात को ग्राम मेघा के चौकीदार से सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक का शव नदी किनारे चित्त अवस्था में पड़ा हुआ था। प्रारंभिक जांच में लगता है कि किसी धारदार हथियार से सिर काटकर शव को नदी में फेंका गया है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में मृतक के सिर की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच अनुमानित की गई है। मृतक ने सफेद कमीज और लट्ठे की अंडरवियर पहनी हुई थी। शव की स्थिति से अनुमान है कि यह 3 से 4 दिन पुराना है। थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस उम्र के व्यक्ति की गुमशुदगी या मृतक के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह पाटी थाने में सूचित करें।

Jun 29, 2025 - 10:52
 0  3
बड़वानी के श्मशान घाट में मिली सिर कटी लाश:नदी और झाड़ियों में सिर तलाश रही पुलिस, शर्ट और अंडरबियर से हो रही पहचान की कोशिश
बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की बिना सिर की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह लाश ग्राम पंचायत बुदी के ग्राम मेघा में गोई नदी के पास स्थित श्मशान घाट में मिली है। थाना प्रभारी रोहित पाटीदार के अनुसार, शनिवार रात को ग्राम मेघा के चौकीदार से सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक का शव नदी किनारे चित्त अवस्था में पड़ा हुआ था। प्रारंभिक जांच में लगता है कि किसी धारदार हथियार से सिर काटकर शव को नदी में फेंका गया है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में मृतक के सिर की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच अनुमानित की गई है। मृतक ने सफेद कमीज और लट्ठे की अंडरवियर पहनी हुई थी। शव की स्थिति से अनुमान है कि यह 3 से 4 दिन पुराना है। थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस उम्र के व्यक्ति की गुमशुदगी या मृतक के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह पाटी थाने में सूचित करें।