ऑनलाइन MCX ट्रेडिंग से सट्टा खिलाने वाला पकड़ाया:रतलाम में लैपटॉप-मोबाइल जब्त; 10 अन्य की तलाश, डायरी में मिला करोड़ों का लेन-देन
ऑनलाइन MCX ट्रेडिंग से सट्टा खिलाने वाला पकड़ाया:रतलाम में लैपटॉप-मोबाइल जब्त; 10 अन्य की तलाश, डायरी में मिला करोड़ों का लेन-देन
रतलाम पुलिस ने अवैध रूप से MCX का सट्टा करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी अन्य लोगों के साथ मिल कर ऑनलाइन एमसीएक्स का सट्टा कर रहा था। पुलिस को 10 ओर आरोपियों की तलाश है। एसपी अमित कुमार ने बताया माणकचौक थाना पुलिस ने रामगढ़ क्षेत्र में मुखबिर की सूचना थाना प्रभारी अनुराग यादव व साइबर सेल टीम द्वारा ब्राह्मणों की गली स्थित मकान क्रमांक 22 में दबिश दी। मकान के अंदर एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल व कम्प्यूटर के माध्यम से अवैध रूप से MCX की ट्रेडिंग की जा रही थी। छापेमार कार्रवाई क दौरान रवि (35) पिता ओमप्रकाश भारती निवासी रामगढ़ रतलाम को कम्प्यूटर व मोबाइल से LEO एप के जरिए MCX का सट्टा करते हुए पकड़ा। इसके पास से सट्टे में उपयोग की जा रही सामग्री समेत करोड़ों रुपए के हिसाब-किताब की एक नोटबुक भी मिली है। जिसे बरामद कर लिया। आरोपी के पास से तीन की पैड मोबाइल, एक टैबलेट, एक एंड्रायड मोबाइल, एक असेंबल डेस्कटॉप कम्प्यूटर सभी कुल कीमत करीब 1 लाख रुपए का जब्त किया। एसपी के अनुसार आरोपी के साथ रतलाम के अलावा बाहर राज्यों के भी लोग जुड़े है। इनके नाम सामने आए पुलिस की जांच के आधार पर सुयश राठौर (इंदौर), दीपेश जैन (रतलाम), अक्षय बैरागी (इंदौर), राहुल सोनी (रतलाम), विशाल जायसवाल (रतलाम), आशीष (रतलाम), संजय सोनी (इंदौर), स्वर्ण सकलेचा (इंदौर), राहुल (प्रतापगढ़) और पवन (जोधपुर, राजस्थान) के नाम सामने आए है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ भी धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस इन सबकी तलाश कर रही है।
रतलाम पुलिस ने अवैध रूप से MCX का सट्टा करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी अन्य लोगों के साथ मिल कर ऑनलाइन एमसीएक्स का सट्टा कर रहा था। पुलिस को 10 ओर आरोपियों की तलाश है। एसपी अमित कुमार ने बताया माणकचौक थाना पुलिस ने रामगढ़ क्षेत्र में मुखबिर की सूचना थाना प्रभारी अनुराग यादव व साइबर सेल टीम द्वारा ब्राह्मणों की गली स्थित मकान क्रमांक 22 में दबिश दी। मकान के अंदर एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल व कम्प्यूटर के माध्यम से अवैध रूप से MCX की ट्रेडिंग की जा रही थी। छापेमार कार्रवाई क दौरान रवि (35) पिता ओमप्रकाश भारती निवासी रामगढ़ रतलाम को कम्प्यूटर व मोबाइल से LEO एप के जरिए MCX का सट्टा करते हुए पकड़ा। इसके पास से सट्टे में उपयोग की जा रही सामग्री समेत करोड़ों रुपए के हिसाब-किताब की एक नोटबुक भी मिली है। जिसे बरामद कर लिया। आरोपी के पास से तीन की पैड मोबाइल, एक टैबलेट, एक एंड्रायड मोबाइल, एक असेंबल डेस्कटॉप कम्प्यूटर सभी कुल कीमत करीब 1 लाख रुपए का जब्त किया। एसपी के अनुसार आरोपी के साथ रतलाम के अलावा बाहर राज्यों के भी लोग जुड़े है। इनके नाम सामने आए पुलिस की जांच के आधार पर सुयश राठौर (इंदौर), दीपेश जैन (रतलाम), अक्षय बैरागी (इंदौर), राहुल सोनी (रतलाम), विशाल जायसवाल (रतलाम), आशीष (रतलाम), संजय सोनी (इंदौर), स्वर्ण सकलेचा (इंदौर), राहुल (प्रतापगढ़) और पवन (जोधपुर, राजस्थान) के नाम सामने आए है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ भी धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस इन सबकी तलाश कर रही है।