सिवनी में चलती ट्रेन से गिरकर यात्री गंभीर घायल:बिजरहोगढ़ जाने के लिए गलत गाड़ी में दरवाजे के पास बैठा था, अमोदा गांव के पास हादसा
सिवनी जिले के घंसौर थाना क्षेत्र में अमोदा गांव के पास सुबह 7 बजे एक ट्रेन हादसा हुआ। शाहपुर निवासी सोनू सेन (32) बिजरहोगढ़ जाने के लिए निकला था। वह रेलवे स्टेशन पर गलती से जबलपुर-गोंदिया रूट की ट्रेन में बैठ गया। सोनू ट्रेन के दरवाजे के पास बैठा था। अमोदा गांव के समीप पहुंचने पर वह ट्रेन से नीचे गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने घंसौर पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस कर्मचारी जमना बंजारा और संदीप श्रीवास्तव ने लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया। घंसौर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झरिया ने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है। घटनाक्रम को समझने के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बस, ट्रेन और बाइक में यात्रा करते समय सावधानी बरतें।
