छतरपुर में जेठानी के बेटे ने घर में की चोरी:रात 2 बजे घर में घुसा, मारपीट कर ढाई लाख के जेवरात और नकदी ले गया

छतरपुर जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम आमखेरा में 18 मई की रात चोरी की वारदात हुई। शीला यादव के घर से नकदी और जेवरात चोरी हो गए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि चोरी करने वाला उसका जेठानी का बेटा धीरू यादव है। घटना रात करीब 2 बजे की है। शीला यादव आंगन में सो रही थीं। तभी उन्होंने देखा कि धीरू यादव दीवार फांदकर टीवी ले जाने की कोशिश कर रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें पैर मारकर गिरा दिया। टीवी नीचे गिरकर टूट गया। जेवरात और नकदी ले गया आरोपी इसके बाद आरोपी घर के अंदर घुसा और 50 हजार रुपए नकद व करीब ढाई लाख रुपए के जेवरात चुरा लिए। चोरी गए सामान में सोने की चूड़ियां, अंगूठी, करधौनी, नाक की बाली, पायल और बिछिया शामिल हैं। आरोपी मोबाइल फोन भी ले गया। घर में रखा था शादी का सामान शीला यादव के बेटे की 29 अप्रैल को शादी हुई थी। शादी के जेवर और अन्य सामान घर में ही रखा था। आरोपी को इसकी जानकारी थी। पीड़िता का आरोप- पुलिस ने नहीं की कार्रवाई घटना के अगले दिन पीड़िता ने ईशानगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने सिर्फ आवेदन लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। धमकी मिलने का भी आरोप शीला यादव का कहना है कि आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले में थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

छतरपुर में जेठानी के बेटे ने घर में की चोरी:रात 2 बजे घर में घुसा, मारपीट कर ढाई लाख के जेवरात और नकदी ले गया
छतरपुर जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम आमखेरा में 18 मई की रात चोरी की वारदात हुई। शीला यादव के घर से नकदी और जेवरात चोरी हो गए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि चोरी करने वाला उसका जेठानी का बेटा धीरू यादव है। घटना रात करीब 2 बजे की है। शीला यादव आंगन में सो रही थीं। तभी उन्होंने देखा कि धीरू यादव दीवार फांदकर टीवी ले जाने की कोशिश कर रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें पैर मारकर गिरा दिया। टीवी नीचे गिरकर टूट गया। जेवरात और नकदी ले गया आरोपी इसके बाद आरोपी घर के अंदर घुसा और 50 हजार रुपए नकद व करीब ढाई लाख रुपए के जेवरात चुरा लिए। चोरी गए सामान में सोने की चूड़ियां, अंगूठी, करधौनी, नाक की बाली, पायल और बिछिया शामिल हैं। आरोपी मोबाइल फोन भी ले गया। घर में रखा था शादी का सामान शीला यादव के बेटे की 29 अप्रैल को शादी हुई थी। शादी के जेवर और अन्य सामान घर में ही रखा था। आरोपी को इसकी जानकारी थी। पीड़िता का आरोप- पुलिस ने नहीं की कार्रवाई घटना के अगले दिन पीड़िता ने ईशानगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने सिर्फ आवेदन लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। धमकी मिलने का भी आरोप शीला यादव का कहना है कि आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले में थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।