मऊगंज में 50 हाई डेफिनेशन कैमरे लगेंगे:पुलिस कंट्रोल रूम से संवेदनशील इलाकों में होगी निगरानी
मऊगंज शहर में जल्द ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी शुरू होगी। पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने इस बारे में जानकारी दी। शहर के 50 संवेदनशील स्थानों पर हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें मऊगंज चाक मोड, बराव रोड, बरहटा मोड़, कॉलेज चौराहा, दुबे चौराहा, पुराना बस स्टैंड और तहसील कार्यालय जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं। तीन तहसील और पांच थानों वाले मऊगंज में अब तक पुलिस के पास निगरानी के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं थे। अपराध की जांच में पुलिस को निजी दुकानों और घरों में लगे कैमरों पर निर्भर रहना पड़ता था। एसपी सोनी के अनुसार, इन कैमरों की फुटेज अकसर खराब गुणवत्ता की होती थी। शहर की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है। यहां से पुलिस शहर के हर गली-चौराहे पर नजर रख सकेगी। इस नई व्यवस्था से अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
