कटनी में नवविवाहिता ने की आत्महत्या:पति के घर से बाहर जाने पर साड़ी से फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
कटनी के बड़वारा थाना क्षेत्र के कांटी गांव में सोमवार को 28 वर्षीय नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रोशनी कोल के रूप में हुई है। उन्होंने अपने घर में साड़ी से फांसी लगा ली। घटना उस समय हुई, जब रोशनी के पति गोरे लाल कोल घर पर नहीं थे। रोशनी ने घर के एक कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही बड़वारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, रोशनी का विवाह गोरे लाल कोल के साथ पांच वर्ष पहले हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वह सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
